T20 WC IND vs PAK Live: मुश्किल में पाक टीम 91 के स्कोर पर गिरा तीसरा विकेट


T20 WC 2022, IND vs PAK Live: भारत और पाकिस्तान के बीच आज ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का बेहद ही अहम मुकाबला खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीत कर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें लगता है कि शुरुआती ओवरों में गेंदबाज़ों को थोड़ी मदद मिल सकती है। पिच पर थोड़ी सी घास भी है। ऐसे में पहले गेंदबाजी बेहतर रहेगी। रोहित ने ये भी बताया कि हम आज सात बल्लेबाज़ों के साथ खेल रहे हैं। टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर हैं। उधर, बाबर ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। हालांकि अब हम कोशिश करेंगे कि पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाए जाएं। मैच से पहले रोहित शर्मा ने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा, “भारत जीत के साथ शुरुआत करेगा। भारतीय टीम 2007 विश्व कप की पुनरावृत्ति करने जा रही है।”

मौसम एवं पिच रिपोर्ट

मैच से पहले फैंस को इस मौसम ने भी राहत दी है। मेलबर्न का आसमान अब बिल्कुल साफ है और पूरे 40 ओवर का खेल होने की संभावना है। इस मैदान की ज़्यादातर बाउंड्री काफ़ी लंबी है। बस एक तरफ़ की स्क्वेयर बाउंड्री 64 मीटर की है। पिच पर घास है और यह काफ़ी सख़्त भी है। उम्मीद है कि गेंदबाज़ों को शुरुआत में मदद मिलेगी, लेकिन उसके बाद गेंद बल्ले पर काफ़ी बढ़िया तरीक़े से आएगी। टॉस जीतने वाली टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी कर के बड़ा से बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी।

प्लेइंग XI

भारत

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान

बाबर आज़म, मोहम्मद रिज़वान, शान मसूद, शादाब ख़ान, हैदर अली, इफ्तिख़ान ख़ान, मोहम्मद नवाज़, आसिफ़ अली, शाहीन शाह अफ़रीदी,नसीम शाह, हारिस रौफ़

Playing 111

Posted By: Shailendra Kumar

 



Source link