सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुरुवार को पांच जजों को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर प्रोन्नत करने की सिफारिश की है।
सुप्रीम
कोर्ट
कॉलेजियम
ने
गुरुवार
को
पांच
जजों
को
हाई
कोर्ट
के
चीफ
जस्टिस
पद
पर
प्रोन्नत
करने
की
सिफारिश
की
है।
कॉलेजियम
ने
इलाहाबाद
हाई
कोर्ट
का
चीफ
जस्टिस
बनाने
के
लिए
जस्टिस
प्रीतिंकर
दिवाकर,
कलकत्ता
हाई
कोर्ट
का
चीफ
जस्टिस
बनाने
के
लिए
जस्टिस
टीएस
सिवागनानम,
छत्तीसगढ़
हाई
कोर्ट
के
लिए
जस्टिस
रमेश
सिन्हा,
गुजरात
हाई
कोर्ट
के
लिए
जस्टिस
सोनिया
जी
गोकनी
और
मणिपुर
हाई
कोर्ट
के
लिए
जस्टिस
धीरज
सिंह
ठाकुर
के
नाम
की
सिफारिश
की
है।
बता
दें
कि
जस्टिस
धीरज
सिंह
ठाकुर
पूर्व
चीफ
जस्टिस
टीएस
ठाकुर
के
भाई
हैं।
जस्टिस
धीरज
ठाकुर
की
पैरेंट
हाई
कोर्ट
जम्मू
कश्मीर
और
लद्दाख
हाई
कोर्ट
है
वह
20
जून
2022
को
बॉम्बे
हाई
कोर्ट
के
जज
बने
थे।
कॉलेजियम
के
रिजोल्यूशन
में
कहा
गया
है
कि
जम्मू
कश्मीर
और
लद्दाख
हाई
कोर्ट
के
पास
हाई
कोर्ट
में
कोई
प्रतिनिधित्व
नहीं
है।
यहां
जस्टिस
एएम
मार्ग्रेट
के
रिटायर
होने
के
बाद
पद
खाली
पड़ा
है।
जम्मू
कश्मीर
ओरिजिन
से
कोई
भी
जज
अभी
तक
चीफ
जस्टिस
नहीं
बना,
ना
ही
मूल
रूप
से
जम्मू
कश्मीर
और
लद्दाख
से
कोई
देश
की
चीफ
जस्टिस
बना
है।
लिहाजा
सभी
पहलुओं
को
देखते
हुए
कॉलेजियम
इस
पक्ष
में
है
कि
जस्टिस
धीरज
सिंह
ठाकुर
को
इसके
लिए
सबसे
उपयुक्त
हैं।
https://hindi.oneindia.com/samachar/aap-worker-of-rohtak-says-we-will-not-tolerate-to-suppress-adani-scam-748897.html