Alanna Panday Sangeet Ceremony: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे इन दिनों खूब चर्चा में बनी हुई हैं। अभिनेता चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी अलाना आज (16 मार्च) को बॉयफ्रेंड आइवर संग शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगी। शादी के पहले अलाना के प्री वेडिंग फंक्शन्स हो रहे हैं, जिनके फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में बीती शाम अलाना की संगीत सेरेमनी रही, जिस में कई सेलेब्स ने शिरकत की। सुहाना खान से लेकर पलक तिवारी तक, अलाना की फ्रेंड्स ने महफिल लूटने का काम किया है। देखिए इनके लुक्स…
कौन हैं अलाना पांडे?
बता दें कि अलाना पांडे पेशे से डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं और सोशळ मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अलाना के इंस्टाग्राम पर एक मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। अलाना के बिकिनी फोटोज अक्सर वायरल होते हैं, जिन्हें फैन्स पसंद करते हैं। अलाना, अमेरिका में रहती हैं और बॉयफ्रेंड आइवर के साथ खूब ट्रैवल करती हैं।