कैलिफोर्निया में कबाड़ से बरामद हुआ शिवाजी महाराज का स्टैच्यू, पुणे शहर से किया गया था गिफ्ट


यह स्टैच्यू साल 1999 में सिस्टर सिटी मुहिम के तहत पुणे शहर ने अमेरिका के सैन जोस शहर को शिवाजी महाराज का यह स्टैच्यू दिया था। यह स्टैच्यू सैन जोस शहर के पार्क में बैठाया गया था।

International

oi-Sanjay Kumar Jha

Z

Google Oneindia News
loading
Shivaji Maharaj statue found

Image:
Oneindia

कैलिफोर्निया
के
सैन
जोस
शहर
के
एक
पार्क
से
चोरी
हुई
छत्रपति
शिवाजी
महाराज
की
प्रतिमा
एक
कबाड़खाने
में
मिली
है।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
जिस
कबाड़
खाने
में
छत्रपति
शिवाजी
महाराज
की
प्रतिमा
मिली
है,
वह
अवैध
गतिविधियों
के
लिए
जाना
जाता
है।
अमेरिका
में
शिवाजी
महाराज
की
यह
एकमात्र
प्रतिमा
है।
यह
साल
1999
में
सिस्टर
सिटी
मुहिम
के
तहत
पुणे
शहर
ने
अमेरिका
के
सैन
जोस
शहर
को
शिवाजी
महाराज
का
यह
स्टैच्यू
दिया
था।
यह
स्टैच्यू
सैन
जोस
शहर
के
पार्क
में
बैठाया
गया
था।


कबाड़खाने
से
हुई
बरामद

मीडिया
रिपोर्ट्स
में
कहा
गया
है
कि
200
किलो
की
ये
मूर्ति
9
फरवरी
को
एक
कबाड़खाने
में
पाई
गई
थी।
ये
कबाड़खाना
अवैध
गतिविधि
के
लिए
कई
बार
चर्चाओं
में
रहा
है।
पुलिस
ने
मामले
में
कबाड़खाने
के
कर्मचारियों
से
पूछताछ
की।
हालांकि,
अभी
तक
कोई
गिरफ्तारी
नहीं
की
गई
है।
ग्वाडालूप
रिवर
पार्क
से
31
जनवरी
को
इसके
चोरी
होने
की
सूचना
मिली
थी।
चोरों
ने
मूर्ति
के
घोड़े
के
खुरों
से
काट
दिया
गया
था।


अभी
तक
कोई
गिरफ्तारी
नहीं

रिपोर्ट
के
मुताबिक,
वहां
के
स्टाफ
ने
ज्यादा
जानकारी
दिए
बिना
कहा
कि
दो
पुरुष
और
एक
महिला
29
जनवरी
को
मूर्ति
को
गिराने
आए
थे।
सैन
जोस-पुणे
सिस्टर
सिटी
ऑर्गनाइजेशन
के
अध्यक्ष
सुनील
केलकर
ने
कहा
कि
वह
स्टैच्यू
को
बरामद
होते
देखने
के
लिए
उत्साहित
थे,
लेकिन
प्रतिमा
के
पैर
काट
डाले
गए
हैं
ऐसे
में
उन्हें
संशय
है
कि
फिर
से
यह
स्टैच्यू
पार्क
में
लग
पाएगा।
हालांकि
सैन
जोस
के
अंतरराष्ट्रीय
मामलों
के
प्रबंधक
जो
हेजेज
ने
कहा,
“प्रतिमा
को
वापस
पाकर
हम
बहुत
खुश
हैं।
मुझे
आशा
है
कि
इसे
फिर
से
स्थापित
किया
जाएगा
और
हमारे
नागरिकों
द्वारा
इसे
देखने
का
आनंद
लिया
जाएगा।”


पहले
भी
हुई
थी
मूर्ति
चोरी

रिपोर्ट
में
सैन
जोस
के
मेयर
मैट
ग्रेट
के
हवाले
से
कहा
गया
है,
“यह
प्रतिमा
हमारे
भारतीय
समुदाय
के
लिए
अविश्वसनीय
मूल्य
रखती
है।”
यह
दूसरी
बार
है
जब
मराठा
शासक
की
मूर्ति
चोरी
कर
बरामद
की
गई
है।
इसे
सैन
जोस
में
लाए
जाने
के
महीनों
बाद
एक
घर
से
चुरा
लिया
गया
था
और
बाद
में
शहर
के
एक
रास्ते
पर
एक
जॉगर
द्वारा
खोजा
गया
था।
इसके
बाद
साल
2002
में
इसे
फिर
से
स्थापित
किया
गया
था।

<strong>250 एयरक्राफ्ट के लिए टाटा-एयरबस के बीच हुई बड़ी डील, पीएम मोदी ने कहा- ये ऐतिहासिक घटना</strong>250
एयरक्राफ्ट
के
लिए
टाटा-एयरबस
के
बीच
हुई
बड़ी
डील,
पीएम
मोदी
ने
कहा-
ये
ऐतिहासिक
घटना

English summary

Missing Chhatrapati Shivaji Maharaj statue found in US scrapyard

Story first published: Tuesday, February 14, 2023, 20:17 [IST]



Source link