इस इलेक्ट्रिक स्कूटर संग करें छोटे बिजनेस की शुरुआत, 250 Kg के लोड संग देती है 75 Km की रेंज – Times Bull


Odysse Trot Electric Scooter: देश का इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार लगातार ग्रो कर रहा है। हर दिन यहाँ पर कोई न कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक बाइक लांच होती ही रहती है। अब इसमें मुम्बई बेस्ड स्टार्टअप Odysse Electric के एक नए स्कूटर का नाम भी जुड़ गया है। कंपनी ने भारत के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में अपनी नई बी2बी इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse Trot को पेश किया है।

कंपनी ने इसकी कीमत 99,999 रुपये रखी है। यह कंपनी की एक हेवी-ड्यूटी स्कूटर होने वाली है। इसमें कंपनी 250 किलोग्राम की लोडिंग कैपेसिटी ऑफर कर रही है। ऐसे में अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं। तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

यह भी पढ़ें:-इस जबरदस्त मंहगाई में भी मात्र 21,200 रुपए में घर लाए Splendor Plus, देखें चमचमाती बाइक पर ऑफर

Odysse Trot इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 250W का पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर लगाया है। इसके साथ ही इसमें आपको 60V 32Ah का वॉटरप्रूफ रिमूवेबल बैटरी पैक भी मिल जाता है। इसमें लगे बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि महज 2 घंटे में इसे 0 से 60 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।

तो वहीं इसके बैटरी पैक को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी 25 किलोमीटर प्रति घंटे का टॉप स्पीड ऑफर करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करें तो एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह स्कूटर 75 किलोमीटर की रेंज तक चल सकती है।

यह भी पढ़ें:-कंपनी दे रही गारंटी, सिर्फ 24 हजार किलोमीटर चली ये नई Maruti Alto की कीमत 2 लाख से भी कम

Odysse Trot इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इसके फ्रंट व्हील में ड्रम ब्रेक और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही इसमें आपको आरामदायक राइड के लिए बेहतर सस्पेंशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। यह कंपनी की एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाली है। इसका उपयोग डिलीवरी से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। क्योंकि कंपनी ने इसे इसी काम के लिए मुख्य तौर पर डिज़ाइन किया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको आईओटी कनेक्टिविटी फीचर भी मिल जाता है। जिसकी मदद से आप ट्रैकिंग, इमोबिलाइजेशन, जियो-फेंसिंग के साथ ही कई अन्य नए सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप एक हेवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।



Source link