एसएससी सीजीएल परीक्षा के टियर-1 का रिजल्ट जल्द ही घोषित हो सकता है. यहाँ देखें एक्सपेक्टेड कटऑफ और टियर-2 परीक्षा की तिथि

SSC CGL Tier-1 रिजल्ट 2022
SSC CGL Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) 01 से 13 दिसंबर 2023 तक आयोजित संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) टियर 1 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा जल्द करने वाला है. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
एसएससी सीजीएल 2022 का आयोजन देश भर में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था. उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एसएससी सीजीएल रिजल्ट 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार एसएससी सीजीएल 2022 परीक्षा में अपेक्षित कट-ऑफ, एसएससी सीजीएल टीयर 2 परीक्षा तिथि और अन्य विवरण की जानकारी नीचे देख सकते हैं.
SSC CGL Result Date 2022-23
एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा का आयोजन 01 से 13 दिसंबर 2023 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट इसी माह यानी फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है क्योंकि टियर-2 परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से देशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा.
SSC CGL टियर-2 परीक्षा तिथि –
कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार, एसएससी सीजीएल टियर-2 परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 7 मार्च तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा. टियर-2 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.
SSC CGL 2022 कटऑफ –
एसएससी टियर -1 परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही आयोग इसके साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी करेगा. हमने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अपनी विशेषज्ञों की टीम द्वारा अनुमानित कटऑफ नीचे दी है उम्मीदवार इसके आधार पर ऑफिसियल कट ऑफ का अनुमान लगा सकते हैं.
श्रेणी |
असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर / असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर पदों के लिए |
जूनियर स्टैटिक्स ऑफिसर के लिए |
AAO और JSO के लिए |
सामान्य |
175 से 180 अंक |
165 से 170 अंक |
145से 150 अंक |
EWS |
175 से 180 अंक |
160 से 165 अंक |
145 से 150 अंक |
OBC |
170 से 175अंक |
155 से 160 अंक |
140 से 145 अंक |
SC |
160 से 165 अंक |
140 से 150 अंक |
120 से 125 अंक |
ST |
155 से 160 अंक |
120 से 125 अंक |
110से 115 अंक |
SSC CGL 2022 क्वालीफाइंग मार्क्स :
केटेगरी | अंक प्रतिशत |
सामान्य | 30% |
OBC/EWS | 25% |
अन्य | 20% |
SSC CGL 2022 कैसे चेक करें अपना रिजल्ट ?
- सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ
- अब रिजल्ट पर क्लिक करें
- रिजल्ट की पीडीएफ़ को डाउनलोड करें
- उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक करें
FAQ
कब होगी SSC CGL टियर-2 की परीक्षा ?
SSC CGL टियर-2 की परीक्षा 2 मार्च से 7 मार्च 2023 तक आयोजित की जायेगी
कब जारी होगी SSC CGL 2022 टियर-1 का रिजल्ट ?
SSC CGL 2022 टियर-1 का रिजल्ट फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी होगा .