प्रभास, जूनियर एनटीआर और राम चरण के बाद, महेश बाबू के साथ हिट फिल्म देने को तैयार एस एस राजामौली


साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एस एस राजामौली के साथ कौन काम नहीं करना चाहता। उन्होंने अपने करियर में कई हिट और बड़ी फिल्में दी हैं। हाल ही में राजामौली की फिल्म आरआरआर रिलीज हुई है जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने धमाकेदार कमाई की है। अब खबर आई है कि राजामौली फिर एक बड़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं। हालांकि अभी राजामौली ने खुद इस बारे में अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन अभी जो खबर आ रही है उसके मुताबिक राजामौली अपनी अपकमिंग फिल्म में साउथ के स्टार महेश बाबू के साथ करेंगे।

बता दें कि हाल ही में राजामौली ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें अपनी कई चीजों को जल्दी खत्म करना था फिल्म आरआरआर के लिए। कई पोस्टपोन के बाद उन्हें सिर्फ आरआरआर पर फोकस करना था। उन्होंने ये भी बताया था कि वह एक स्टोरीलाइन पर काम कर रहे हैं जो काफी दिलचस्प है।

आरआरआर पर फोकस कर रहे थे राजामौली

संबंधित खबरें

राजामौली के मुताबिक उन्हें 6-7 महीने लगते हैं एक स्टोरी को कम्पलीट करके लिखने में। इसके बाद ही वह दूसरी फिल्म में लगते हैं। इसके बाद वह फिल्म के बाकी काम 8 महीने में पूरी करते हैं। तो इस बार का साल उनके लिए काफी रोलिंग भरा रहा।

वैसे फिलहाल आरआरआर की सक्सेस के बाद राजामौली शॉर्ट वेकेशन पर हैं। वह फिलहाल रिलैक्स करना चाहते हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू, राजामौली के साथ काम करने से पहले अपने बाकी के वर्क कमिटमेंट्स पूरे कर रहे हैं। महेश के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो वह लास्ट साल 2020 में फिल्म सरिलरु नीकेवरु में नजर आए थे। इस फिल्म में महेश के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में थीं।

यह भी पढ़ें – शिल्पा शेट्टी ने मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को दिखाया एटीट्यूड? यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी

महेश बाबू की अपकमिंग फिल्में

इसके बाद वह अब सरकारु वारी पाटा फिल्म में नजर आने वाले हैं जिसमें महेश बाबू के साथ कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं। इस फिल्म में बतौर एक्टर काम करने के अलावा महेश इसे प्रोड्यूस भी करेंगे। बता दें कि महेश एक्टर के अलावा बतौर प्रोड्यूसर भी काम करते हैं। बतौर प्रोड्यूसर उनकी फिल्म मेजर रिलीज होने वाली है जिसे लेकर काफी समय से बज है। इस फिल्म में अदिवि शेष, शोभिता धूलिपाला, सई मांजरेकर लीड रोल में हैं। फिल्म में अदिवि ने मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है।



Source link