आम लोगों के लिए LIC की खास पॉलिसी, रोजाना 200 रुपये जमा करेंगे तो मिलेंगे पूरे 28 लाख – Times Bull


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली: LIC Jeevan Pragati Scheme: आज समय इतना ज्यादा बदल गया है कि निवेश करना जरूरी हो गया है। दरअसल आज महंगाई बढ़ चुकी है और लोगों के पैसा कम है। ऐसे में भविष्य के लिए आज से पैसा जमा करना जरूरी है। वैसे निवेश करने के लिए ऑप्शन हैं, जैसे- शेयर में पैसा या किसी स्कीम में पैसा लगाना। हालांकि सुरक्षित निवेश के लिए सरकारी योजनाएं बेहतर मानी जाती हैं। वैसे देखा जाए तो लोग निवेश के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) को बेहतर मानते हैं। वैसे निवेश के लिए एलआईसी (LIC) की कई पॉलिसी मौजूद हैं। ऐसे ही एक पॉलिसी मौजूद हैं, जिसका नाम एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Policy) है। इसमें सुरक्षित निवेश करके बंपर मुनाफा कमाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Ajay Devgan ने ऐसी टिप्स देकर Kajol से दूर किया था उनका बॉयफ्रेंड, फिर हुई थी शादी

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

LIC Jeevan Pragati Scheme डिटेल

आपको बता दें कि एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी में 200 रुपये निवेश करके 28 लाख रुपये तक कमाएं जा सकते हैं। इस पॉलिसी की सबसे खास बात यह है कि इसमें अपने हिसाब से प्रीमियम दे सकते हैं और मोटा फायदा उठा सकते है। आइए एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Policy) के बारे में विस्तार से जानते हैं।

LIC Jeevan Pragati Policy की खास बातें

LIC Jeevan Pragati Policy में पॉलिसीधरक की मौत होने के बाद 5 साल तक बेसिक सम एश्योर्ड का 100 फीसदी भुगतान किया जाता है।

अगर पालिसीधारक की मौत पॉलिसी लेने के 6 से 10 साल के बीच हो जाती है तो मूल बीमा रकम का 125 फीसदी भुगतान किया जाएगा।

अगर पॉलिसीधारक की मौत पॉलिसी लेने के 11 से 15 साल के बीच हो जाती है तो मूल बीमा रकम का 150 फीसदी भुगतान किया जाएगा।

अगर पॉलिसीधारक की मौत पॉलिसी लेने के 16 से 20 साल के बीच हो जाती है तो मूल बीमा रकम का 200 फीसदी भुगतान किया जाएगा।

इसमें  दुर्घटना लाभ और विकलांगता राइडर का फायदा भी मिलता है।

इस पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद निवेशकों को 28 रुपये मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें- खूब चलाएं एसी नहीं आएगा बिजली बिल, तरीका ऐसा कि खुशी में चार-चार हाथ कूदे लोग

LIC Jeevan Pragati Policy के फायदे

एलआईसी जीवन प्रगति पॉलिसी (LIC Jeevan Pragati Policy) में मैच्योरिटी पर पॉलिसीधरक को पूरे 28 लाख रुपये मिलेंगे। यह प्लान 12 साल से 45 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं। साथ ही इसमें टैक्स हॉलिडे और आकस्मिक मौत का फायदा भी मिलता है। इस पॉलिसी में रोजाना 200 रुपये निवेश करके 28 लाख रुपये मिलेंगे। बता दें कि इस पॉलिसी में पूरे 20 साल के लिए निवेश करना होगा।




Source link