साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज, एक ही मैच में टूटे सबसे तेज शतक और हाफ सेंचुरी के कीर्तिमान


SA vs WI- India TV Hindi

Image Source : GETTY
SA vs WI

SA vs WI T20: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला कई क्रिकेट रिकॉर्ड्स से भरा रहा। वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 258 रन बनाए। इतने बड़े टारगेट के सामने दुनिया की कोई भी टीम आसानी से हथियार डाल सकती थी। लेकिन अफ्रीकी टीम ने इस टोटल को 18.5 ओवरों में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में ये सबसे बड़ा चेज है।

साउथ अफ्रीका ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

259 रन का पीछा करने आई साउथ अफ्रीकी टीम इस मैच में कहीं भी पिछड़ी हुई नजर नहीं आई। क्विटंन डी कॉक और रीजा हेंडरिक्स की जोड़ी ने अफ्रीका के लिए पहले 6 ओवरों में ही 102 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। वहीं 10 ओवर खत्म होने तक इस जोड़ी ने 149 रन बना लिए थे। यहां से डी कॉक 44 गेंदों पर 100 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राइली रूसो भी 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गए। 

साउथ अफ्रीकी टीम ने 14 ओवर में 200 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया था। आखिरी 5 ओवरों में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 49 रन चाहिए थे। और इस टारगेट को उन्होंने 19वें ओवर की 5वीं गेंद पर ही आसानी चेज कर लिया। डी कॉक के शतक के अलावा हेंडरिक्स 68 रनों की पारी खेली। वहीं एडेन मार्क्रम 38 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि इस मैच में डी कॉक ने अपनी फिफ्टी सिर्फ 15 गेंदों में पूरी कर ली थी, जोकि अफ्रीकी टीम के लिए सबसे तेज है।

चार्लस की पारी गई खराब

वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने भी 258 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस पारी के हीरो जॉनसन चार्लस रहे। चार्लस ने इस मैच में 39 गेंदों पर शतक ठोक वेस्टइंडीज की ओर से सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। चार्लस ने इस मैच में 11 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 46 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली। वहीं 51 रन काइल मेयर्स के बल्ले से भी आए। इसके अलावा 41 रन रोमारियो शेफर्ड के बल्ले से निकले।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link