Publish Date: | Tue, 21 Feb 2023 07:26 AM (IST)
Sonu Nigam attacked: लोकप्रिय गायक सोनू निगम के साथ सोमवार को कथित तौर पर शिवसेना (यूबीटी) के सदस्यों ने चेंबूर इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान मारपीट की। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, निगम उस वक्त प्रस्तुति दे रहे थे, जब एक स्थानीय शिवसेना (यूबीटी) विधायक के बेटे ने गायक के प्रबंधक के साथ दुर्व्यवहार किया।
मारपीट करने वाले ने गायक के प्रबंधक को मंच से उतरने के लिए कहा और जब सोनू आ रहे थे तो उन्हें धक्का दे दिया। रिपोर्टों के अनुसार, उस व्यक्ति ने सोनू के दोस्त को भी धक्का दिया। दोनों को चोटें आई हैं। बाद में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति सोनू और उनके दोस्त को धक्का देते दिख रहा है। नीचे देखिए वीडियो
पुलिस थाने पहुंचा मामला, पुलिस कर रही वीडियो की जांच
नाटकीय घटनाक्रम के बाद सोनू निगम शिकायत दर्ज कराने के लिए चेंबूर पुलिस स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वीडियो भी जांच की जा रही है। नईदुनिया वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोनू निगम शिवसेना (यूबीटी) के नेता प्रकाश फतेरपेकर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चेंबूर में थे।
फिलहाल यह साफ नहीं है कि सोनू निगम पर हमला क्यों किया गया, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे गायक द्वारा अजान पर दिए गए बयान से जोड़ रहे हैं।
महाराष्ट्र के चेंबूर में लाइव शो के दौरान सिंगर सोनू निगम पर हमला…
हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल… #sonunigam https://t.co/JeHJYPQ04Z
— Ravi (@kumarRavi32) February 21, 2023
Posted By: Arvind Dubey