Solar Water Heater: सर्दियों का मौसम आ चुका है और धीर-धीरे अब ठंड होने लगी है। साथ ही धूप भी हल्की हो चली है। ऐसे में लोगों की दिनचर्या में कई तरह के बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। वहीं, ठंड के मौसम में सबसे ज्यादा दिक्कत अगर किसी चीज की होती है, तो वो है नहाने की, कपड़े और बर्तन धोने की क्योंकि पानी काफी ठंडा जो हो जाता है। ऐसे में लोग गीजर से पानी गर्म करते हैं या फिर गैस पर, जिससे बिजली का बिल बढ़ता है और गैस खर्च होती है। लेकिन अगर आप चाहें तो अपने इस बिजली के बिल को जीरो कर सकते हैं। जी हां, ऐसा हो सकता है बस इसके लिए आपको सोलर हीटर का इस्तेमाल करना होगा। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…
क्या है ये सोलर वॉटर हीटर?
- दरअसल, ये सोलर वॉटर हीटर है, जिसकी मदद से आप पानी गर्म कर सकते हैं और इसके इस्तेमाल पर बिजली का बिल जीरो हो जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सोलर पैनल धूप से चार्ज होकर पानी गर्म करने में मदद करता है। हालांकि, आप अगर घर में बाकी इलेक्ट्रॉनिक्स चीजें जैसे- टीवी, फ्रिज आदि इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इनका बिल तो आपका आएगा ही।
कैसे करता है काम?
- इस सोलर वॉटर हीटर को चलाने के लिए धूप की जरूरत होती है। सौर ऊर्जा की सहायता से इसमें पानी गर्म हो जाता है। इसमें एक खास तरह की टंकी लगी होती है, जिसमें पानी गर्म होता है।
- बाजार में दो तरह के सोलर वॉटर हीटर मिल जाते हैं। इसमें पहला ईटीसी सोल वॉटर हीटर है और दूसरा एफपीसी सोलर वॉटर हीटर है। अगर आप गर्म जलवायु वाली जगहों में रहते हैं, तो आपके लिए एफसीपी सोलर वॉटर हीटर बढ़िया विकल्प हो सकता है। जबकि ठंडी जगहों के लिए ईटीसी सोलर वॉटर हीटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
कीमत जान लीजिए
- अगर आसमान में ज्यादा बादल हों, तो ऐसे में इसमें बैकअप के लिए इनबिल्ट इलेक्ट्रिक हीटिंग एलिमेंट लगा होता है। वहीं, बात इस सोलर वॉटर हीटर की करें, तो बाजार में ये आपको लगभग 25 हजार रुपये तक में मिल जाता है।