यूक्रेन जंग में अब तक 353 बच्चों ने गंवाई जान, 38300 रूसी सैनिकों की भी मौत; पढ़ें 10 अपडेट


Russia-Ukraine War News Update: रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से जंग जारी है. रूस लगातार यूक्रेन पर मिसाइल हमले कर रहा है. इससे अब तक यूक्रेन में 353 बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं 662 बच्चे घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों का कहना है कि सबसे अधिक 353 बच्चों की मौत डोनेट्स्क क्षेत्र में हुई है. खार्किव में 191, कीव में 116 और खेरसॉन में 52 बच्चों की मौत हुई.

इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश की एजेंसियों के अधिकारियों द्वारा रूस के साथ सहयोग करने के दर्जनों मामलों का हवाला देते हुए दो अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया. जेलेंस्की ने देश की घरेलू सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख इवान बाकानोव और देश के प्रॉसिक्यूटर जनरल इरीना वेनेडिक्टोवा को बर्खास्त कर दिया है। यह जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है.

इसके साथ ही आइए जानते हैं रूस और यूक्रेन जंग के बड़े अपडेट…

यूक्रेन भी रूस की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. पिछले 24 घंटे में यूक्रेन ने रूस के 160 से अधिक सैनिकों को मार गिराया. 17 जुलाई तक यूक्रेन ने रूस के करीब 38,300 सैनिकों को ढेर किया है.

यूक्रेन सशस्त्र बलों ने दुश्मन के 1,684 टैंक, 3,879 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन, 846 आर्टिलरी सिस्टम, 248 एंटी-एयरक्राफ्ट गन, 110 एयर डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया. साथ ही 220 युद्धक विमान, 188 हेलीकॉप्टर, 688 यूएवी, 166 क्रूज मिसाइल, 15 युद्धपोत/कटर, 2,746 ट्रक-टैंकर नष्ट कर दिए.

यूक्रेन की मेरिडियन एयरलाइन ने ग्रीस में अपने An-12 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि की। इस हादसे में सभी 8 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई है. यूनानी मीडिया ने कहा, विमान में 12 टन खतरनाक सामग्री ले जाई जा रही थी, जिसमें से ज्यादातर विस्फोटक थीं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 100 से ज्यादा नए कानून पास किए हैं. इनमें से कई कानूनों को यूक्रेन में चल रही जंग से जोड़कर देखा जा रहा है. रूस ने पास हुए कानूनों में एक कानून के मुताबिक अब रूसी अधिकारियों को किसी संदिग्ध शख्स को विदेशी एजेंट मान सकती है. इसके लिए उस शख्स के पास से विदेशी फंडिग मिलनी जरूरी नहीं है. उस शख्स को 20 साल तक की जेल हो सकती है.

यूक्रेन के विन्नित्सिया शहर में रूस ने 68 मिसाइल दागी थीं. इन हमलों से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है, इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं. शुक्रवार को इस हमले में 23 लोगों के मारे जाने की खबर थी, वहीं शनिवार को अस्पताल में भर्ती एक और महिला की मौत हो गई. हमले में महिला का शरीर का 85% हिस्सा झुलस गया था.

फिलहाल विन्नित्सिया के मिसाइल हमले में घायल 202 लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इसमें से 80 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने सभी क्षेत्रों में सैन्य कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया है. जिससे कीव को डोनबास और अन्य रिहायशी इलाकों पर रॉकेट और तोपों से हमला करने से रोका जा सके.

रूसी सेना ने यूक्रेन के मायकोलीव शहर की दो यूनिवर्सिटीज को तबाह कर दिया है. यूनिवर्सिटी को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक 10 मिसाइलें छोड़ीं, जिससे यूनिवर्सिटी के आसपास के इलाके में तेज धमाके सुने गए और धुआं का गुबार उठा.

पश्चिमी सैन्य अफसरों ने शुक्रवार को जी-20 बैठक में रूसी अधिकारियों पर युद्ध अपराध का आरोप लगाया है. अमेरिकी वित्तमंत्री जेनेट येलेन ने रूस की ओर से किए जा रहे हमलों पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह एक क्रूर और अन्यायपूर्ण युद्ध है.

यूक्रेनी अलगाववादियों के मुताबिक, रूसी कब्जे वाले स्लोवियांस्क के पूर्व में अल्केव्स्क में यूक्रेन ने एक के बाद एक छह रॉकेट दागे. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक बस डिपो, एक हेल्थ कैंप व एक रिहायशी इमारत तबाह हुए हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 07:45 IST



Source link