Shraddha case:आफताब Bumble के अलावा दूसरे डेटिंग प्‍लेटफॉर्म पर एक्टिव था !


India

oi-Bhavna Pandey

|

Google Oneindia News
patient 2


Shraddha
case:

देश
की
राजधानी
दिल्‍ली
में
लिव
रिलेशनशिप
में
श्रृद्धा
वाकर
के
साथ
उसके
प्रे
मी
आफताब
अमीन
पूनावाना
ने
जो
किया,
उसे
सुनकर
हर
कोई
सन्‍न
रह
गया
है।
आफताब
अमीन
पूनावाला
ने
श्रृद्धा
वाकर
से
डेटिंग
ऐप
से
दोस्‍ती
की
थी,
इसके
बाद
दोनों
के
बीच
दोस्‍ती
बढ़ी
और
उसके
बाद
दोनों
एक
साथ
कॉल
सेंटर
में
काम
करने
लगे
और
इतने
नजदीक
आए
कि
श्रृद्धा
परिवार
से
बगावत
कर
मुंबई
से
दिल्‍ली
आकर
आफताब
के
साथ
लिवदन
में
रहने
लगे।
श्रृद्धा
की
हत्‍या
के
बाद
उसके
शरीर
के
35
टुकड़े
करने
वाला
वहषी
आफताब
के
बारे
में
एक
बाद
एक
बड़ा
खुलासा
हो
रहा
है।

shrdha

लिव-इन
पार्टनर
आफताब
अमीन
पूनावाला
के
हाथों
श्रद्धा
वाकर
की
हत्या
का
भयावह
विवरण
सामने
आया
है,
सूत्रों
का
कहना
है
कि
डेटिंग
ऐप
बम्बल
के
अलावा,
आरोपी
अन्य
डेटिंग
प्लेटफॉर्म
पर
भी
एक्टिव
था।
वहीं
दिल्ली
पुलिस
को
शक
है
कि
आफताब
अपराध
के
समय
एक
से
अधिक
महिलाओं
के
संपर्क
में
आया
होगा।

इस
केस
की
गुत्‍थी
सुलझाने
के
लिए
पुलिस
मनोवैज्ञानिकों
की
मदद
ले
रही
है।
दिल्ली
पुलिस
ज्यादा
जानकारी
के
लिए
आफताब
के
इलेक्ट्रॉनिक
एक्‍यूपमेंट
के
टेक्‍निकल
विश्लेषण
पर
निर्भर
है।
सूत्रों
ने
कहा
कि
इससे
पुलिस
को
हत्या
के
पीछे
के
मकसद
को
स्पष्ट
करने
में
मदद
मिल
सकती
है।

पुलिस
बंबल
से
आरोपी
आफताब
की
प्रोफाइल
की
डिटेल
भी
मांग
सकती
है
ताकि
उससे
मिलने
गई
दूसरी
महिला
का
पता
लगाया
जा
सके।
यह
आफताब
द्वारा
डेटिंग
ऐप
के
माध्यम
से
एक
अन्य
महिला
को
अपने
घर
लाने
की
खबरों
के
बाद
आया
है,
जब
श्रद्धा
के
शरीर
के
कुछ
हिस्से
अभी
भी
फ्रिज
में
थे।

आरोपी
आफताब
अमीन
पूनावाला
ने
कथित
तौर
पर
अपनी
लिव-इन
पार्टनर
की
हत्या
कर
दी,
उसके
शरीर
को
35
टुकड़ों
में
काट
दिया
और
16
दिनों
की
अवधि
में
उन
हिस्सों
को
दिल्ली
भर
में
फेंक
दिया।
आफताब
पूनावाला
और
श्रद्धा
वाकर
भी
कथित
तौर
पर
दिल्ली
जाने
से
पहले
मुंबई
में
डेटिंग
ऐप
बंबल
के
जरिए
मिले
थे।

English summary

Shraddha case: Aftab was active on dating platforms other than Bumble

Story first published: Wednesday, November 16, 2022, 22:08 [IST]



Source link