हल्दी सेरेमनी में रोमांटिक हुईं शालीन भनोट की एक्स वाइफ, फोटो शेयर कर बोलीं- नई शुरुआत


ऐप पर पढ़ें

‘बिग बॉस 16’ फेम शालीन भनोट की एक्स वाइफ और एक्ट्रेस दलजीत कौर शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। शादी के बाद दलजीत पति के साथ विदेश में सेटल हो जाएंगी।  उन्होंने हल्दी सेरेमनी की फोटो शेयर की है जिसमें वो उनके मंगेतर निखिल पटेल हैं। उनके साथ उनके दोनों बच्चे हैं। हल्दी सेरेमनी को ध्यान में रखते हुए दोनों ने येलो आउटफि पहना है। उनके गालों पर हल्दी लगी हुई है। जिंदगी की नई पारी की शुरुआत से पहले दलजीत बेहद खुश दिखीं। उन्होंने बताया कि उनके लिए यह एक स्टेप आगे बढ़ना है। 

बच्चों के साथ दिया पोज

दलजीत ने कई फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में वो और निखिल हाथों में हाथ डाले हुए हैं। दोनों चल रहे हैं। दूसरी फोटो में दलजीत अपनी मेहंदी निखिल को दिखा रही हैं। तीसरी फोटो में निखिल और दलजीत एक दूसरे की आंखों में आंखें डाले हुए पोज दे रहे हैं। एक फोटो में हल्दी की रस्में निभाई जा रही हैं और अंतिम फोटो में दलजीत, उनका बेटा, निखिल, उनकी बेटी हैं। चारों साथ में पोज दे रहे हैं। निखिल की एक और बेटी है। 

दलजीत न फोटो शेयर करते हुए लिखा, नई शुरुआत, एक समय में एक कदम। 

2015 में शालीन के साथ हुआ तलाक

बता दें  कि दलजीत और निखिल दुबई में एक पार्टी में मिले थे। जनवरी में उनकी सगाई हुई थी। दलजीत ने 2009 में  शालीन के साथ शादी की थी। 2015 में उनका तलाक हो गया। एक्ट्रेस ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। उनका एक बेटा है जिसकी कस्टडी दलजीत के पास है।



Source link