शालीन भनोट ने लिया ताउम्र सिंगल रहने का फैसला, एक्स वाइफ की शादी या टीना दत्ता क्या है वजह?


ऐप पर पढ़ें

टीवी एक्टर शालीन भनोट ‘बिग बॉस 16’ की वजह से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें, शालीन भनोट अपनी यादगार जर्नी की बदौलत टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे। लेकिन, कम वोटों के चलते उन्हें फिनाले की शुरुआत में ही शो से बाहर कर दिया गया और एमसी स्टैन को विजेता बना दिया। दिलचस्प बात यह है कि बिग बॉस के घर से बाहर आते ही शालीन भनोट ने एक बड़ा ऐलान किया। शालीन ने शाे के होस्ट सलमान खान के सामने जिंदगी भर सिंगल रहने की बात कही। आइए जानते हैं आखिर अभिनेता ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया?

बिग बॉस में टीना से मिला धोखा

‘बिग बॉस 16’ में शालीन भनोट और टीना दत्ता का लव एंगल चल रहा था। यूं तो दोनों एक दूसरे को दोस्त कहते थे लेकिन, उनके एक्शन दोस्ती से कहीं ज्यादा थे। दोनों के बीच सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन, शालीन के बजर न दबाने की वजह से जब टीना ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर हुईं तब उनके रिश्ते में बदलाव आए। हालांकि, शालीन ने 25 लाख गंवाकर टीना को वापस भी बुला लिया, लेकिन दोनों का रिश्ता पहले जैसा नहीं रह सका। टीना बार-बार उन्हें ताने देती, उनसे लड़ती और फिर उनसे दोस्ती कर लेती थीं। एक दिन ‘वीकेंड का वार’ पर सलमान खान ने टीना का पोल खोली और पूरी दुनिया को बताया कि शालीन नहीं बल्कि टीना गेम खेल रही हैं।

होने वाली है एक्स वाइफ की शादी

शालीन भनोट ने साल 2009 में टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर से शादी की थी। हालांकि, दोनों का रिश्ता लम्बे वक्त तक नहीं चल पाया और साल 2015 में दोनों अलग हो गए। तब से शालीन सिंगल हैं। अभी जब शालीन बिग बॉस के घर में ट्रॉफी के लिए जद्दोजहद कर रहे थे तब खबर आई थी कि उनकी एक्स वाइफ दलजीत जल्द ही दूसरी शादी करने वाली हैं। इतना ही नहीं, वह अपने बच्चे के लिए केन्या शिफ्ट होने की प्लानिंग कर रही हैं।

सलमान के सामने लिया फैसला

शालीन ने रविवार की रात सलमान खान के सामने अपने इस फैसले का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, “मैंने हमेशा सलमान सर को अपना इंस्पिरेशन माना। उनकी ही तरह एक्टिंग करना चाहते हैं और अब उनकी ही तरह जिंदगी सिंगल रहना चाहता हूं।” शालीन के इस फैसले की वजह टीना से मिला धोखा है या फिर एक्स वाइफ की शादी यह तो नहीं पता। लेकिन, उनके इस फैसले की वजह से उनके फैंस काफी परेशान हैं।



Source link