शाहरुख की लाडली बिटिया सुहाना खान ने अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में पहनी मां गौरी की साड़ी? तस्वीरें कर देंगी हैरान


ऐप पर पढ़ें

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली बिटिया सुहाना खान (Suhana Khan) जहां भी जाती हैं वहां महफिल लूट लेती हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना खान के फोटोज वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते हैं और ऐसा ही कुछ फिर से हुआ जब वो अलाना पांडे (Alana Panday) की संगीत सेरेमनी में पहुंचीं। सुहाना ने ग्रे कलर की शिमरी साड़ी पहनी थी, जिस में वो बेहद खूबसूरत दिख रही थीं, लेकिन क्या ये साड़ी उनकी मां गौरी खान (Gauri Khan) की है?

सुहाना ने पहनी मां गौरी की साड़ी?

सोशल मीडिया पर सुहाना खान के फोटोज वीडियोज वायरल होते ही फैन्स को गौरी खान का एक पुराना लुक याद आ गया है और उसके बाद से ही कहा जा रहा है कि सुहाना ने मां गौरी की साड़ी पहनी है। हालांकि चाहें सुहाना ने मां गौरी की साड़ी पहनी हो या फिर उससे मिलती जुलती हो, सुहाना देसी अवतार में खूबसूरत दिख रही हैं। याद दिला दें कि गौरी खान की जिस साड़ी से सुहाना की साड़ी मैचिंग बताई जा रही है, वो गौरी ने 2019 में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के वेडिंग रिसेप्शन में पहनी थी। तब शाहरुख- गौरी के फोटोज खूब वायरल हुए थे।

 

shah rukh khan daughter suhana khan wears grey shimmery saree same as mother gauri khan in alanna pa 1678958289

द आर्चीज से सुहाना का बॉलीवुड डेब्यू

बता दें कि सुहाना खान, द आर्चीज से बॉलीवुड डेब्यू कनरे को तैयार हैं। बता दें कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और फैन्स इसके लिए एक्साइटिड हैं। जानकारी के मुताबिक फिल्म में अगस्त्या आर्ची का किरदार निभा रहे हैं तो वहीं, खुशी- बैटी और सुहाना वर्निका के किरदार में नजर आने वाली हैं।  वहीं सुहाना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटोज वीडियोज शेयर करती हैं।

 



Source link