राज और सिमरन का प्यार फिर चढ़ेगा परवान, रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’


ऐप पर पढ़ें

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों पठान (Pathaan) को लेकर काफी चर्चा में हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फैन्स इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं और ऐसे में अब उनके लिए एक और बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। शाहरुख खान और काजोल (Kajol) स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (Dilwale Dulhania Le Jayenge), वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day)के खास मौके पर दोबारा रिलीज होने जा रही है।

सबसे लंबे वक्त तक सिनेमाघरों में चलने वाली फिल्म है डीडीएलजे

आदित्य चोपड़ा के द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है। आज भी ये फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर में चल रही है और दर्शक इसे पसंद करते हैं। इस फिल्म से जहां शाहरुख खान, किंग ऑफ रोमांस बन गए तो दूसरी ओर काजोल संग उनकी जोड़ी भी सुपरहिट हो गई। ऐसे में वैलेंटाइन डे के खास मौके पर इस रोमांटिक फिल्म को दोबारा रिलीज किया जा रहा है।

10 फरवरी को होगी रि रिलीज

YRF के डिस्ट्रीब्यूशन वाइस प्रेसिडेंट रोहन मल्होत्रा ने कहा, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे), सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाली फिल्म है, जो अपनी ऐतिहासिक रिलीज के बाद से ही कई पीढ़ियों से, भारत और भारतीयों के लिए रोमांस का दूसरा नाम बन गई है। बीते लंबे वक्त से फैन्स इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने की मांग  करते रहे हैं, ऐसे में हम उनकी ये मांग पूरी कर रहे हैं और 10 फरवरी से ये फिल्म थिएटर्स में दोबारा रिलीज होगी। वहीं ये फिल्म सिर्फ एक हफ्ते तक  रहेगी।’

37 से अधिक शहरों में रिलीज होगी DDLJ

बता दें कि डीडीएलजे को मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, गुड़गांव, फरीदाबाद, लखनऊ, नोएडा, देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता, गुवाहाटी, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, चेन्नई, वेल्लोर और त्रिवेंद्रम सहित भारत के 37 से अधिक शहरों में रिलीज किया जाएगा। शाहरुख खान और काजोल के फैन्स के लिए ये फिल्म का दोबारा रिलीज होना किसी ट्रीट से कम नहीं है।

 



Source link