Publish Date: | Fri, 03 Mar 2023 07:52 AM (IST)
Shah Rukh Khan Bungalow: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बंगले मन्नत में गुरुवार को सुबह बाहरी दीवार फांदकर घुसे दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, 19 से 20 साल उम्र के युवाओं को बंगले के परिसर में प्रवेश करने के बाद ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि वे गुजरात से आए हैं और अभिनेता से मिलना चाहते हैं। अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता के तहत उनके खिलाफ अनाधिकार प्रवेश और अन्य प्रासंगिक अपराधों का मामला दर्ज किया गया था और आगे की जांच की जा रही है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपियों से उनके मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है। हालांकि, दोनों ने शुरू में पुलिस को बताया कि वे शाहरुख खान के फैन हैं, लेकिन पुलिस इस मामले की हर पहलू से भी जांच कर रही है।
पठान की सफलता से फैंस खुश
दरअसल, हाल ही में रिलीज शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है।यह दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर ₹ 1,000 करोड़ का आंकड़ा छूने में सफल रही है। जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने भी एक्शन से भरपूर फिल्म में अभिनय किया।
फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख खान के फैन्स की दीवानगी एक बार फिर चरम पर है। किंग खान अब अपनी आगामी फिल्मों की तैयारी में जुट गए हैं। सबकुछ ठीक रहा तो शाहरुख की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ और ‘डंकी’ इसी साल रिलीज होगी।
चर्चा में रहता है शाहरुख खान का बंगला
शाहरुख खान का बंगाल मन्नत भी लगातार चर्चा में रहता है। पिछली बार इसकी चर्चा तब हुई थी जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारियों की एक टीम ने अक्टूबर 2021 में आर्यन खान के ड्रग्स से जुड़े कथित मामले के सिलसिले में कुछ दस्तावेजों की तलाश में सुपरस्टार के बंगले का दौरा किया था।
Posted By: Arvind Dubey

