
शेयर बाजार (Stock Market) निवेशकों के लिए शुक्रवार छप्पर फाड़ साबित हुआ है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 899.62 अंकों की छलांग लगाई और 59,808.97 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी-50 में भी 272.45 अंकों की तेजी रही। बाजार बंद होने पर एनएसई निफ्टी 272.45 अंकों की मजबूत के साथ 17,594.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में 1050 अंक से अधिक तेजी देखने को मिली। अडाणी ग्रुप की कंपनियों में शानदार तेजी लौटने से बाजार को सपोर्ट मिला। अडाणी ग्रुप द्वारा वैश्विक इक्विटी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स से 15,446 करोड़ रुपये जुटाने की खबर का असर आज बैंकिंग स्टॉक पर भी दिखाई दिया। बैंकिंग इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी रही है। आज के कारोबार में अडाणी ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिली। कई स्टॉक अपर सर्किट पर बंद हुए। शेयर बाजार में शानदर तेजी लौटने से निवेशकों की संपत्ति में करीब 3 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। दरअसल, जब 2 मार्च यानी गुरुवार को शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये था जो आज बढ़कर 2.63 लाख करोड़ से अधिक पहुंच गया। इससे निवेशकों की संपत्ति एक दिन में 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
आज पूरे दिन ऐसी रही निफ्टी की चाल
निफ्टी
निफ्टी में शामिल ये 5 स्टॉक रहें टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी
Latest Business News