School Dropout Teen Mother Own 4 Houses: किसी भी शख्स के लिए पढ़ाई-लिखाई तो ज़रूरी है ही, लेकिन अगर किसी परिस्थिति में ये छूट भी जाती है, तो ऐसा नहीं है कि ज़िंदगी में सफलता के रास्ते बंद हो जाएंगे. इंसान की मेहनत और एक बेहतरीन प्लानिंग उसके लिए सब कुछ ठीक कर सकती है. उस पर भी अगर जज़्बा और हुनर हो तो सारी इंसान कामयाबी के शिखर तक पहुंच सकता है. हम आज आपको एक ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं.
कई बार इंसान की पढ़ाई से ज्यादा उसका कुछ करने का जज़्बा काम आ जाता है. ऐसी ही महिला ने 16 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ देने के बाद भी अपने परिवार को संभालते हुए आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर ज़िंदगी बनाई है. वे न सिर्फ आज अपनी ज़िंदगी संवार चुकी हैं, बल्कि दूसरों को भी काम देने की क्षमता रखती हैं.
स्कूल छोड़ा और 18 साल में बनीं मां
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक रशेल ओलिंगटन (Rachel Ollington) नाम की महिला 4 शानदार घरों की मालकिन हैं. हालांकि अपना पहला घर खरीदते वक्त उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं थे. उन्होंने 16 साल की उम्र में ही स्कूल छोड़ दिया था और एस्टेट एजेंसी की नौकरी से पैसे बचाने शुरू कर दिए थे. 18 साल की उम्र में वे प्रेगनेंट हुई. उन्होंने अपने 25 साल के पार्टनर के साथ मिलकर 18 साल की उम्र में ही अपना पहला घर ले लिया. उन्होंने दूसरा घर 23 साल की उम्र में लिया और तीसरा 24 साल की उम्र में. कपल के 3 बच्चे हैं और उनके पास 4 प्रॉपर्टीज़ मौजूद हैं.
प्रापर्टी बिजनेस ने बदल दी किस्मत
रशेल ने छोटी सी उम्र में ही अपने पिता को पैतृक संपत्ति बेचकर छोटी जगह पर शिफ्ट होते हुए देखा था. ऐसे में उन्होंने छोटी सी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया और स्कूल छोड़ दिया. उनका मकसद अपने बच्चे के सिर पर छत देखना था, ऐसे में जिंदगी की घूमने-फिरने, बाहर खाना खाने और फिजूलखर्ची वाली खुशियां छोड़कर उन्होंने घर खरीदा, जिसमें उनके पार्टनर ने भी उनकी पूरी मदद की. अपना उनका 5 लोगों का परिवार खुशी से इनमें से एक घर में रहता है. खुद रशेल Vesta Essex नाम की एस्टेट एजेंसी की को ओनर हैं, जो लोगों को ज़िंदगी में कामयाब होने में मदद करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 16:05 IST
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप नई दिल्ली Kisan Credit Card: केंद्र सरकार किसानों को लाभ…
Image Source : TWITTER फजलुर रहमान के समर्थक इस्लामाबाद के रेड जोन में घुसे पाकिस्तान…
Image Source : IPLT20.COM स्टीफेन फ्लेमिंग और एमएस धोनी आईपीएल 2023 का सीजन अभी तक…
Almond Benefits : बादाम हमारी हेल्थ के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. बादाम में पोषक की…
अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप Nirahua – Amrapali Hot Romance Video : भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri…
हाइलाइट्ससितवे कस्बे के पास 209 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं सबसे बड़े…