Satellite Internet: एलन मस्क लाइसेंस तक नहीं ले पाए, इधर ‘एयरटेल की साथी कंपनी’ ने छोड़े 34 सैटेलाइट, संख्या हुई 428


नई दिल्ली: भारती एयरटेल समर्थित कंपनी वनवेब 34 उपग्रहों को फ्रेंच गुयाना के कौरु स्थित गुयाना स्पेस सेंटर से अंतरिक्ष में भेजने में सफल रही है। वनवेब को मिली इस कामयाबी के बाद धरती की निचली कक्षा में स्थापित उसके कुल संचार उपग्रहों की संख्या बढ़कर 428 हो गई है। वनवेब के साथ मिलकर ही एयरटेल भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सुविधा देना चाहती है।

वनवेब ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि फ्रेंच गुयाना के कौरु स्थित गुयाना स्पेस सेंटर से एरियनस्पेस रॉकेट ने उसके 34 उपग्रहों को धरती की निचली कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया। वनवेब ने इस साल पहली बार उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा है। हालांकि यह 13वां मौका है जब उसके उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे गए हैं।

navbharat times

SpaceX Starlink: सौर तूफान ने एलन मस्क की 40 सैटेलाइटों को बनाया आग का गोला, विश्वास न हो तो वीडियो देख लीजिए
एलन मस्क को अब तक नहीं मिला सैटेलाइट इंटरनेट का लाइसेंस
जहां एक ओर भारती समर्थित कंपनी वनवेब ने एक के बाद सैटेलाइट छोड़ने शुरू कर दिए हैं, वहीं एलन मस्क को अभी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट देने के लिए लाइसेंस तक नहीं मिला है। इतना ही नहीं, एलन मस्क ने जो प्री-बुकिंग शुरू करवाई थी, उस पर भी सरकार के एक बयान के बाद सवाल उठने लगे हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि अभी तक एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को सैटेलाइट इंटरनेट के लिए लाइसेंस नहीं दिया गया है।

Satellite Based Internet In India: मस्क-बेजोस लाएंगे सैटेलाइट इंटरनेट, जियो-एयरटेल को मिलेगी तगड़ी टक्कर!



Source link