सारा अली खान ने मां अमृता सिंह पर यूं लुटाया प्यार, बर्थडे पर शेयर की खूबसूरत Photo


sara ali khan- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM/SARAALIKHAN95
sara ali khan

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा अमृता सिंह (Amrita Singh) आज अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी मां को बेहद खास अंदाज में सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है। सारा ने मां के साथ 2 तस्वीरें शेयर की हैं जिसके साथ उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है। तस्वीरों में मां और बेटी के बीच का प्यार देखकर फैंस दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं। सारा द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें हाल फिलहाल की ही हैं, अमृता सिंह बेटी सारा के साथ उदयपुर में वेकेशन मना रही हैं। तस्वीरों में खूबसूरत उदयपुर शहर की झलक भी देखने को मिल रही है। 

सारा अली खान ने तस्वीरों के साथ शेयर किए गए स्पेशल पोस्ट में लिखा, ‘मेरी पूरी दुनिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं… आपका बहुत-बहुत धन्यवाद हमेशा मेरे साथ रहने के लिए, मुझे सपोर्ट करने के लिए और मुझे प्रेरणा देने के लिए, लव यू मां।’  90 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेस रहीं अमृता सिंह ने साल 1983 में आई फिल्म ‘बेताब’’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वालीं अमृता सिंह ने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के साथ शादी रचाई थी। दोनों के 2 बच्चे हैं जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान है। सारा अली खान बिल्कुल अपनी मां के जैसी ही दिखती हैं।

अमृता सिंह और सैफ अली खान का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका और दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। तलाक के बाद बच्चों की परवरिश अमृता सिंह ने अकेले ही की है। इस तलाक के बार सैफ अली खान ने करीना कपूर के साथ शादी रचाई और करीना से भी उनके 2 बच्चे हैं जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है। अमृता सिंह आखिरी बार फिल्म ‘2 स्टेट’ में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर के साथ नजर आई थीं। आज के समय में अमृता सिंह कई विज्ञापनों में भी नजर आती हैं। 

यह भी पढ़ें: आदिल के पास हैं राखी सावंत के 1.5 करोड़ रुपये, एक्ट्रेस ने प्रूफ के लिए दिखाया Video

Khimsar Fort में आज है स्मृति ईरानी की बेटी शैनेल की शादी, जानें कार्यक्रम की डिटेल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई जोशी ने शादी के लिए कहा ‘हां’, आयशा सिंह को दुल्हन के लिबास में देख फैंस हुए शॉक्ड

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन





Source link