क्यों गिर रहा संवर्धन मदरसन का शेयर
दरअसल संवर्धन मदरसन के शेयरों में इस गिरावट की वजह ब्लॉक डील है। सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल में 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की संभावना है। सुमितोमो वायरिंग ब्लॉक डील के जरिए संवर्धन मदरसन में यह हिस्सेदारी बेच सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, डील का फ्लोर प्राइस 69.9 रुपये प्रति शेयर होगा। यह कुल सौदे का आकार 195 अरब डॉलर होगा। सुमितोमो वायरिंग सिस्टम का मुख्यालय जापान में है। यह संवर्धन मदरसन में प्रमुख निवेशकों में से एक है। इसके पास 31 दिसंबर, 2022 तक कंपनी में 17.55 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
कंपनी को हुआ है मुनाफा
भारत में शीर्ष ऑटो सहायक कंपनियों में गिने जाने वाले संवर्धन ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ में 388 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 454 करोड़ रुपये दर्ज किया था। इस अवधि के दौरान कंपनी का राजस्व सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 20,226 करोड़ रुपये हो गया। 15 मार्च 2023 को कारोबारी सत्र में संवर्धन के शेयर बीएसई 76.80 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो पिछले दिन के बंद के मुकाबले दो प्रतिशत कम था।