रूस का यूक्रेन पर भीषण हमला, 30 मिसाइलें दागीं, हवाई हमले के सायरन बजे, देश में ब्लैकआउट


हाइलाइट्स

रूस

कीव. रूस और यूक्रेन युद्ध  के  (Russia Ukraine War)  बीच गुरुवार को रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर हवाई हमला बोला और 30 मिसाइलें दागीं. इधर, यूक्रेन (Ukraine)  के अधिकारियों ने बताया कि ये एक प्रकार के ड्रोन थे जिनमें विस्फोटक भरे हुए थे. इससे किसी के घायल होने या मिसाइलों के चपेट में आने से हुए नुकसान ही जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि हवाई हमले के शुरू होते ही यूक्रेन में सायरन बजने लगे थे. जर्मनी और संयुक्त राज्य अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजेंगे, जिसके बाद एक विशेषज्ञ ने “बख़्तरबंद पंचिंग बल” की पेशकश की थी, जो कि कीव को मुकाबला गतिरोध को तोड़ने में मदद करने के लिए था.

यूक्रेनी सेना के अफसर ने बताया कि रूस ने करीब 30 मिसाइले दागी थीं, जिनमें से करीब 15 राजधानी कीव के आसपास ही थे. उन्‍होंने बताया कि रूसी हमले को नाकाम कर दिया गया. अफसरों ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा है. यूक्रेन पर रूस का हमला करीब 11 महीने पहले शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है.

15 क्रूज मिसाइलों को मार गिराया गया
कीव शहर प्रशासन के प्रमुख शेरही पोपको ने कहा कि 15 क्रूज मिसाइलों को मार गिराया गया. पोपको ने कहा कि मिसाइल ‘‘कीव की दिशा में’’ दागी गईं लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्या राजधानी को निशाना बनाया गया था. मेयर विताली क्लित्स्को ने कहा कि कीव के निप्रोवस्की जिले में विस्फोटों की आवाज सुनी गई. ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं, जब जर्मनी और अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की थी कि वे यूक्रेन को उन्नत युद्धक टैंक भेजेंगे.

Tags: Russia, Russia ukraine war, Ukraine



Source link