
प्रतिरूप फोटो
Twitter @tarak9999
तेलुगू में बनने वाली फिल्म में वह निर्देशक कोरतल्ला शिवा के साथ फिर से काम करेंगे, जिनके साथ 2016 में उनकी फिल्म ‘जनता गैराज’ आई थी। जूनियर एनटीआर की नयी फिल्म पांच अप्रैल 2024 को दुनियाभर में रिलीज़ की जा सकती है।
‘आरआरआर’ की सफलता के बाद जूनियर एनटीआर अपनी 30वीं फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू करेंगे।
तेलुगू में बनने वाली फिल्म में वह निर्देशक कोरतल्ला शिवा के साथ फिर से काम करेंगे, जिनके साथ 2016 में उनकी फिल्म ‘जनता गैराज’ आई थी।
जूनियर एनटीआर की नयी फिल्म पांच अप्रैल 2024 को दुनियाभर में रिलीज़ की जा सकती है।
इस फिल्म के निर्माण से जुड़े ‘एनटीआर आर्ट्स’ ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस बाबत जानकारी साझा की।
ट्वीट में कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी। सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं।
इस फिल्म का फिलहाल नामकरण नहीं हुआ है। इसके निर्माता ‘एनटीआर आर्ट्स’ के हरि कृष्ण और ‘युवासुधा आर्ट्स’ के सुधाकर मिक्किलिनेनी हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़