Man Wears Skirt And Heels to Work: हम लैंगिक भेदभाव को खत्म करने और समानता को लेकर कितनी भी बातें करें लेकिन कभी फैशन तो कभी परंपरा के नाम पर पुरुषों और महिलाओं के कपड़ों में एक बेसिक फर्क होता ही है. कई बार पुरुषों के कपड़े महिलाएं पहन सकती हैं लेकिन पुरुषों को महिलाओं के कपड़े पहने आपने कम ही देखा होगा. इस वक्त एक ऐसा शख्स चर्चा में है, जो रोज़ाना महिलाओं वाले कपड़े पहनकर काम पर जाता है.
पेशे से रोबोटिक इंजीनियर मार्क ब्रायन (Mark Bryan) जर्मनी के रहने वाले हैं और वो अपने काम पर रोज़ाना लड़कियों वाले कपड़े और जूते पहनकर जाते हैं. हालांकि उनके इस स्टाइल स्टेटमेंट का किसी आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है. कई लोग उन्हें देखकर समलैंगिक भी समझ लेते हैं, लेकिन मार्क गे नहीं हैं बल्कि 3 बच्चों के पिता हैं.
रोबोटिक इंजीनियर का अजीबोगरीब शौक
63 साल के मार्क ब्रायन (Mark Bryan) अमेरिकन हैं और पेशे से रोबोटिक इंजीनियरिंग का काम करते हैं. वे पिछले 6 सालों से हर दिन काम पर जाते वक्त लड़कियों की तरह स्कर्ट्स और हील्स पहनते हैं. उनकी इस पसंद की वजह से उन्हें कई बार लोग होमोसेक्सुअल या गे तक समझ लेते हैं. हालांकि खुद मार्क ने इंस्टाग्राम पर बताया कि वो खुशहाल और शादीशुदा आदमी हैं, जिन्हें महिलाओं के कपड़े और हील्स पहनने पसंद हैं. वे थोड़ा अलग दिखने के लिए ये कपड़े पहनते हैं और उनके लिए कपड़ों का कोई जेंडर नहीं है.
‘कपड़ों का नहीं होता कोई जेंडर’
मेट्रो की रिपोर्ट के 63 साल के मार्क फॉर्मल जगहों पर सामान्य कपड़े पहनते हैं लेकिन दफ्तर जाते वक्त वे स्कर्ट्स पहनते हैं क्योंकि उन्हें ये अच्छा लगता है. सोशल मीडिया पर भी वे जेंडरलेस क्लोदिंग से जुड़े हुए पोस्ट और वीडियो डालते रहते हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं. हालांकि उन्हें ये अच्छा नहीं लगता है कि लोग उन्हें स्कर्ट्स और हील्स पहनने की वजह से गे समझ लेते हैं. वे अपनी पहचान के साथ ही कपड़ों के जेंडर के खिलाफ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 12:56 IST