Rewa News : प्रसिद्ध शिव मंदिर में जीन्स-स्कर्ट, टीशर्ट बैन! इस ड्रेस कोड में ही कर सकेंगे महादेव के दर्शन


रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी

रीवा. अगर आप शिवरात्रि पर रीवा में हैं और आस्था के चलते प्रसिद्ध देवतालाब के शिव मंदिर जा रहे हैं, तो ध्यान रखें यहां ड्रेस कोड लागू रहेगा. यानी आप जीन्स, टीशर्ट, कोट या ट्राउज़र आदि पहनकर प्रवेश नहीं कर सकेंगे. दरअसल देवतालाब के शिव मंदिर को उज्जैन स्थित महाकाल की तर्ज पर अब आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा. ड्रेस कोड धोती परदनी में ही भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर सकेंगे. इस तरह के निर्देश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दिए हैं और कहा है कि एसडीओपी व्यवस्था करें कि निर्देशों का पालन हो.

रीवा देवतालाब मंदिर प्रबंध समिति की बैठक गौतम की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन में हुई थी. इस मौके पर गौतम ने कहा मंदिर के सभी आवश्यक निर्माण कार्य महाशिवरात्रि से पहले पूरे किए जाएं. प्राचीन देवालय में महाशिवरात्रि पर्व पर हजारों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं इसलिए गौतम ने शिवरात्रि पर फूलों व आकर्षक लाइटों से इसकी विशेष साज-सज्जा के निर्देश दिए. शिवरात्रि में मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड भी तय किया गया.

यह रहेगा मंदिर के लिए ड्रेस कोड

प्रसिद्ध देवतालाब मंदिर इन दिनों चर्चा में बना हुआ है क्योंकि मंदिर में जीन्स-स्कर्ट और टीशर्ट जैसी पोशाकें बैन कर दी गई हैं. परंपरागत कपड़े पहनने पर ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. गौतम ने जिस ड्रेस कोड के निर्देश दिए हैं, उसके मुताबिक पुरुष परंपरागत पोशाक यानी परदनी-कुर्ता और महिलाएं साड़ी पहनकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी.

Tags: Maha Shivaratri, Rewa News



Source link