हत्या की कोशिश में रिटायर्ड IAS का बेटा अरेस्ट, दहला देगी सड़क हादसे की CCTV फुटेज


Shocking CCTV footage, CCTV Footage of Road Accident, Road Accident Greater Kailash- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
Shocking CCTV footage of Road Accident in Greater Kailash.

Highlights

  • CCTV फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह एक कार एक शख्स को टक्कर मारती है।
  • कार के बोनट पर पड़े घायल को कार ड्राइवर 200 मीटर तक घसीट कर ले जाता है।
  • पुलिस ने इस मामले में एक सेवानिवृत्त आईएएस अफसर के बेटे को गिरफ्तार किया।

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक सड़क हादसे की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह एक कार एक शख्स को टक्कर मारती है और फिर कार के बोनट पर पड़े घायल को कार ड्राइवर 200 मीटर तक घसीट कर ले जाता है। उसके बाद ड्राइवर कार का ब्रेक अचानक लगाता है जिससे घायल नीचे गिर पड़ता है और वह तेज स्पीड में कार लेकर फरार हो जाता है। पुलिस ने इस मामले में एक सेवानिवृत्त नौकरशाह के बेटे को गिरफ्तार किया, जिसे कोर्ट ने 14 दिन की कस्टडी में जेल भेज दिया।

क्या है पूरा मामला?

दअरसल, 8 फरवरी को करीब 6 पुलिस को पता चला कि जीके 1 के B ब्लॉक में एक पीले रंग की Volkswagen कार ने एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी और उसे घसीटते काफी दूर तक ले गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो 37 साल का विजय मंडेलिया नाम का शख्स घायल हालात में मिला। उसे तुरंत मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिये कार चालक की पहचान कर ली। वहीं, घायल विजय की हालत खतरे से बाहर हो गई है।

‘पीछे से मारी टक्कर’
घायल विजय ने बताया कि वह पैदल जा रहा था कि तभी अचानक उसे पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मारी। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल के बाहर से 27 साल के आरोपी राज सुंदरम को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ नए सबूत आने के बाद पुलिस ने FIR में हत्या की कोशिश (307) और गैर इरादतन हत्या(308) की धाराएं जोड़ दी हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 212 (अपराधी को पनाह देने) के तहत रिटायर्ड अफसर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। आरोपी राज सुंदरम रिटायर्ड IAS पी सुंदरम का बेटा है।

‘खतरे से बाहर है घायल’
पुलिस ने बताया कि वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दूसरे ऐंगल से दुर्घटना को आप ऊपर वीडियो में देख सकते हैं।





Source link