ऐप पर पढ़ें
रेणुका शहाणे का रीसेंट इंटरव्यू चर्चा में है। इसमें उन्होंने अपने बचपन, पेरेंट्स के तलाक, अपने डिवोर्स और आशुतोष राणा से दूसरी शादी पर बात की है। रेणुका ने बताया कि माता-पिता के अलग होने की वजह से उन्हें स्कूल में किस तरह जज किया जाता था। बच्चे ही नहीं टीचर्स का बर्बाव भी उनके लिए ठीक नहीं था। रेणुका ने वजह बताई कि उनके पहले पति अच्छे इंसान थे फिर भी दोनों अलग क्यों हो गए। साथ ही यह जानकारी भी दी कि उनमें कॉन्फिडेंस कब और कैसे आया।
फैमिली की वजह से लोग करते थे जज
रेणुका शहाणे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। आशुतोष राणा से उनकी दूसरी शादी हुई है। पिंकविला से इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में बात की। रेणुका ने बताया, लोग मुझे जज करते थे क्योंकि मेरे माता-पिता अलग हो चुके थे। वे बोलते थे, इनके साथ मत खेलो क्योंकि इनका घर टूट चुका है। टीचर भी बहुत बुरे थे।
कॉलेज के बाद आया कॉन्फिडेंस
रेणुका बताती हैं, त्रिभंगा में आप जो सीन देखते हैं जहां लड़की से उसकी मां और सरनेम के बारे में पूछा जाता है। ऐसा मेरे साथ हुआ था। लोगों को लगता है कि इसे बढ़ाया-चढ़ाया गया है लेकिन ऐसा नहीं है। बचपन में जो मेरे साथ हुआ उसका असर मुझ पर पड़ा। मैं लोगों को खुश करती रहती थी क्योंकि मुझे लगता था कि लोग मुझे पसंद करें। मेरे अंदर कॉन्फिडेंस ग्रेजुएशन के बाद आया। मुझे कॉलेज में टीचर्स और दोस्तों ने खुद से प्यार करना सिखाया।
पहली शादी से बहुत कुछ सीखा
रेणुका शहाणे ने आशुतोष राणा से दूसरी शादी के बारे में भी बात की। वह बोलती हैं, मुझे लगता है कि मैंने अपनी पहली शादी से बहुत कुछ हासिल किया। हम दोनों अलग-अलग बहुत अच्छे लोग थे। पति-पत्नी के रूप में अच्छे नहीं थे। इसलिए आपसी सहमति से अलग लोने का फैसला लिया। फिर बहुत लंबे गैप के बाद जब मुझे राणाजी (आशुतोष राणा) से प्यार हुआ तो बेशक शादी की छवि मेरी नजर में बहुत रूमानी नहीं थी। यह बहुत रियलिस्टिक थी।
2001 में हुई थी दूसरी शादी
मैं कई उतार-चढ़ाव आसानी से हैंडल कर पाई क्योंकि तब मैं काफी मैच्योर हो गई थी। जब मेरी शादी हुई तब मैं 34 या 35 साल की थी तो भारत में शादी के लिए ये काफी बड़ी उम्र है। रेणुका और आशुतोष राणा के दो बेटे हैं शौर्यमान और सत्येंद्र। रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा की शादी साल 2001 में हुई थी। रेणुका शहाणे नेटफ्लिक्स फिल्म त्रिभंग की डायरेक्टर हैं। फिल्म में काजोल और तनवी आजमी अहम किरदारों में हैं।