Reliance Jio: रिलायंस जियो दिखाई अपनी स्टैंडअलोन True 5G टेक्नोलॉजी बतायी खूबियां


Publish Date: | Thu, 12 Jan 2023 10:49 PM (IST)

Reliance Jio: जियो ने प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की एक्जिबिशन में अत्याधुनिक जियो True 5G एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित किया है। रिलायंस जियो इसमें मिक्स्ड रियलिटी डिवाइस जियो ग्लास, आधुनिक मेडिकल किट जियो कम्युनिटी क्लिनिक, क्लाउड गेमिंग और स्मार्ट ऑफिस का प्रदर्शन कर रहा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में रहे आयोजन में शामिल होने वाले प्रवासी भारतीय, निवेशक और आम लोग इस सेंटर में स्टैंडअलोन जियो True 5G की असली ताकत को अनुभव कर रहे हैं। इसके साथ ही जियो एक्सपिरियंस सेंटर में True 5G की लाइव स्पीड टेस्ट का डेमो भी दे रहा है। जिसमें 1 Gbps से अधिक की स्पीड का अनुभव किया जा सकता है।

प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को देखते हुए जियो ने प्रदेश के 5 शहरों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में जियो True 5G सर्विस लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही श्री महाकाल महालोक, उज्जैन में भी 5जी सर्विस शुरू हो चुकी है। 5जी के जरिए ई-गवर्नेस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी, टूरिज्म और छोटे उद्योगों के लिए विकास के अनंत दरवाजे खुलेंगे। 5जी नागरिकों और सरकार को वास्तविक समय के आधार पर जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा और अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और दक्षता में भी सुधार करेगा।

जियो ग्लास

जियो ग्लास मिक्स्ड रियालिटी आधारित डिवाइस है। इसमें ऑगमेंटेड रियालिटी और वर्चुअल रियालिटी का मिश्रण है। इसका उद्देश्य वर्चुअल स्पेस को 3डी अवतार, होलोग्राफिक कंटेंट और यहां तक कि सामान्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाओं का उपयोग करके इसे और अधिक इंटरैक्टिव बनाना है। जियो वर्चुअल स्पेस में बेहतर बातचीत करने के लिए 3D अवतार का उपयोग करता है। इसमें ऑडियो और माइक की भी सुविधा है। जियो ग्लास को फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। अलग-अलग एप के जरिए इसका उपयोग वीडियो देखने, शिक्षा, खरीदारी, गेमिंग, मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग में हो सकता है। जियो ग्लास से शिक्षा में बड़े बदलाव आ सकते हैं। इससे छात्रों के याद रखने की क्षमता में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं शिक्षक छात्रों के सीखने पर भी नजर रख सकते हैं। छात्र 3जी कंटेंट के जरिए आसानी से कॉन्सेप्ट समझ समझ सकते हैं और लंबे समय तक याद रख सकते हैं।

क्लाउड गेमिंग

गेमिंग उद्योग की शक्ल पूरी तरह बदलने वाली है। अब हाई-ग्राफिक या कहें हाई-एंड गेमिंग खेलने के लिए मंहगे गैजेट्स की जरूरत नहीं होगी। 5जी टेक्नोलॉजी से अब एंट्री लेवल 5जी मोबाइल फोन रखने वाले गेमर्स भी हाई-एंड गेम खेलने का मजा ले सकेंगे। जियो गेम्स एप पर बिना हार्डवेयर के क्लाउड टेक्नोलॉजी से एंड्राइड फोन पर जियो सेट टॉप बॉक्स और वेब ब्राउजर पर ही गेम्स खेल सकते हैं। यह संभव होगा जियो की क्लाउड गेमिंग टेक्निक के जरिए। इससे देश में ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय प्रोफेशनल गेमर्स को भी अब इंटरनेशनल प्लेयर्स की तरह हाई स्पीड व लो लेटेंसी मिलेगी। वे अपने मोबाइल पर ही इंटरनेशनल गेमिंग टूर्नामेंट की प्रैक्टिस कर सकेंगे। 5जी का पिंग रेट या कहें लेटेंसी रेट 4जी के मुकाबले बेहद कम है इसलिए प्रोफेशनल गेमर्स एक ही वक्त में कई मल्टीपल कमांड देने के साथ कई मल्टीपल स्क्रीन को भी ऑपरेट कर सकते हैं। 5जी के आने से स्पीड तो बढ़ेगी ही गेम में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स और एनिमेशन्स का लेवल भी कई गुना बढ़ जाएगा। गेमिंग भारत में तेजी से बढ़ रही है और ये एक करियर ऑप्शन भी बनता रहा है। इससे रोजगार के मौके बढ़ेगे और लोकल टेलेंट को भी मौका मिलेगा। जियो ट्रू 5जी असली मायनों में गेमिंग को बदल कर रख देगा।

स्मार्ट ऑफिस

आज के समय में किसी भी कारोबार को बेहतर तरीके के चलाने के लिए निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल सर्विस बहुत जरूरी है। छोटे कारोबारियों को सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और कनेक्टिविटी के लिए बहुत खर्च करना पड़ता है। जियो ट्रू 5जी से कई डिवाइस वायरलेस तरीके से कनेक्ट हो सकते हैं। इसमें स्पीड और अनुभव पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। जियो स्मार्ट ऑफिस में जियो एयरफाइबर, क्लाउड पीसी, वीडियो टेलीफोनी-सर्वेलांस, डिजिटल साइनेज के जरिए छोटे कारोबारी और स्टार्टअप अफोर्डेबल और आसानी से अपने कारोबार को नई ऊंचाईयों पर ले जा सकते हैं।

जियो कम्युनिटी क्लिनिक

आज भी गांव के दूर-दराज के इलाकों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का मिलना बहुत ही कठिन है। वहीं शहरों में जियो 5जी कम्युनिटी हेल्थ क्लिनिक एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार कर देता है जो रियल टाइम में दूर दराज में मौजूद बीमार व्यक्ति को सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर से कनेक्ट कर देता है। इससे मरीज के मेडिकल चेकउप की जानकारी को ट्रैक किया जा सकता है जिससे शुरूआती स्टेज में ही बीमारी का पता चल जाएगा। जियो ट्रू5जी से लैस एयर फाइबर की तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी से पूरे कम्युनिटी क्लिनिक को जोड़ देता है। इसमें क्लिनिट मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म भी है जिससे मरीज की नब्ज, जांच, मेडिकल रिकॉर्ड और उसके अपाइंटमेंट की जरूरी जानकारी रखी जाएगा। इसमें क्लिनिक इन ए बॉक्स भी है जिसमें है कई इम्पोर्टेन्ट मेडिकल इक्विपमेंट हैं जो एक एक्सपर्ट डॉक्टर को सभी पैरामीटर्स की जानकारी रियल टाइम के आधार पर भेजेंगी। इससे आसानी से दूर-दराज के लोगों को एक्सपर्ट मेडिकल सुविधाएं मिलेंगी।

Posted By: Kushagra Valuskar

 



Source link