Forbes की टॉप-20 में Reliance का जलवा, कर्मचारियों को बेहतर सुविधा देने वाली भारत की पहली कंपनी बनी


रिलायंस (Reliance) भारत की एक ऐतिहासिक कदम उठाने के साथ क्रान्ति लाने वाली कंपनी है। चाहे भारत में सबसे सस्ता मोबाइल फोन उपलब्ध करवाने की बात हो, चाहे कॉल दर को सबसे सस्ता करने की बात हो, चाहे देश में फ्री इंटरनेट प्रदान करके हर व्यक्ति को इंटरनेट इस्तेमाल करवाने की बात हो। हमेशा रिलायंस नए-नए तरीकों से जन-जन तक सुविधा पहुंचाने का काम कर रही है।

अब मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक और उपलब्धि हासिल की है। भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अच्छी कंपनी माना गया है। इसी के साथ रिलायंस ने अपना नाम दुनिया शीर्ष-20 बेस्ट कंपनियों में भी शुमार किया है। फोर्ब्स ने Worlds Best Employers Ranking 2022 जारी की है, जिसमें रिलायंस भी शामिल है।

फोर्ब्स वर्ल्ड्ज बेस्ट एंप्लॉयर्स रैंकिंग्स 2022 के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज दुनिया की शीर्ष कंपनियों में 20वें पायदान पर है। अगर भारत की बात करें तो यहां पर इसका पहला पायदान है। छठे नंबर पर डेल्टा एयर लाइन्स, सातवें पर कॉस्टको हॉलसेल, आठवे पर एडोब, नौवें पर साउथवेस्ट एयरलाइन्स, 10वें पर डेल टेक्नोलॉजिस, 11वें पर लॉकहीड मार्टिन, 12वें पर सिस्को सिस्टम्स, 13वें पर बीएमडब्ल्यू ग्रुप, 14वें पर अमेजन, 15वें पर डीकेथोलॉन, 16वें अडिडास, 17वें पर एयरबस, 18वें पर फैरारी, 19वें पर फ्रौनहोफर सोसायटी है।
 

ये हैं दुनिया की अन्य टॉप कंपनियां

Forbes की ग्लोबल रैंकिंग के अनुसार, दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स इस सूची में पहले पायदान पर आती है। दूसरे नंबर पर अमेरिका की माइक्रोसॉफ्ट आती है। तीसरे पायदान पर आईबीएम आती है। चौथे पायदान पर अल्फाबेट आती है। पांचवां पायदान एप्पल को मिला है।

आपको बता दें कि टॉप 100 में Reliance के अलावा कोई भारतीय कंपनी नहीं है। HDFC Bank 137वें स्थान पर है। Bajaj 173वें स्थान पर, आदित्य बिड़ला ग्रुप 240वें स्थान पर, हीरो मोटोकॉर्प 333वें स्थान पर, लार्सन एंड टुब्रो 354वें स्थान पर, आईसीआईसीआई बैंक 365वें स्थान पर, एचसीएल टेक्नोलॉजीज 455वें स्थान पर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 499वें स्थान पर, अडानी एंटरप्राइजेज 547वें स्थान पर और इंफोसिस 668वें पायदान पर है।



Source link