Realme Narzo 50A का जानी दुश्मन बना Samsung का 10 हजार वाला स्मार्टफोन, मिल रही 9,200 रुपये की छूट – Times Bull


नई दिल्ली। Samsung के स्मार्टफोन को मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आपको भारतीय मार्केट में सैमसंग के हर बजट वाले फोन देखने को मिल जायेंगे। आप भारत में Xiaomi, Samsung, OnePlus, Realme, Redmi सहित कई कंपनियों के कई एंट्री-लेवल हैंडसेट देखने को मिल जायेंगे। जो तगड़ी बैटरी, दमदार कैमरा और जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं। हैंडसेट की बढ़ती ब्रिकी को देखते हुए टेक कंपनियां मार्केट में ताबतोड़ फोन की लॉन्चिंग कर रही हैं। यदि आप भी नए फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि खुद के लिए कौन सा हैंडसेट खरीदें, तो आपको जरा भी परेशान होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि अजा हम आपको एक बेहद ही सस्ता और मदहोश कर देने वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं।

आज हम यहां सैमसंग गैलेक्सी एम13 (Samsung Galaxy M13) और रियलमी नार्ज़ो 50ए (realme narzo 50A) की तुलना करने जा रहे हैं, जिसके बाद आप खुद ही समझ पाएंगे कि दोनों फोन में से आपके लिए कौन सा अच्छा है। हालांकि, रियलमी और सैमसंग के फोन 6000 एमएएच, 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। तो आईये इनके फीचर्स, कीमत और ऑफर्स पर एक नजर डालते हैं।

Samsung Galaxy M13 Specification
सैमसंग कंपनी का ये फोन 6.60-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले (FHD+) के साथ आता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 850 चिप का इस्तेमाल किया गया है। यह 4GB, 6GB RAM से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी M13 एंड्रॉइड 12 पर काम करता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है। जहां तक ​​कैमरों का सवाल है, सैमसंग गैलेक्सी एम13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मौजूद है, जबकि 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 2-मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह 64 जीबी, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एम13 का माप 165.40 x 76.90 x 9.30 मिमी है और वजन 207.00 ग्राम है। फोन को भारत में एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.00 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme Narzo 50A Specification
Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया हुआ है। स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP वाइड एंगल प्राइमरी सेंसर , 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। यह 4 जीबी रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी ओटीजी, वीओएलटीई के साथ 4जी, वाईफाई 802.11 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Samsung Galaxy M13 Price & Offer 
अमेजन की वेबसाइट पर 35 % डिस्काउंट के साथ इसे ₹9,699 में लिस्ट किया गया है। फोन को हर महीने ₹410 EMI ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं फोन पर 9,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

Realme Narzo 50A Price & Offer 
अमेजन की वेबसाइट पर 15% डिस्काउंट के बाद ₹11,499 में लिस्ट किया गया है। फोन पर 10 ,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इतना ही नहीं आप फोन को हर महीने ₹486 EMI ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा फोन को SBI Credit Card के जरिये पेमेंट करते हैं तो आपको 10 % का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा।

 

 

 

कार और बाइक से जुडी न्यूज़ यहाँ पढ़े 



Latest News

  • PPF स्कीम बनी वरदान, अकाउंट ओपन करवाते ही मिल रही इतनी रकम कि गिनते-गिनते थक जाएंगे आप
  • Realme Narzo 50A का जानी दुश्मन बना Samsung का 10 हजार वाला स्मार्टफोन, मिल रही 9,200 रुपये की छूट
  • ठंड की मौसम में शाम की चाय के साथ लुत्फ उठाएं इस स्वादिष्ट स्नैक्स का, खाकर नहीं भरेगा मन
  • कई खतरानक बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है ये मसाला, अपनी डाइट में आज ही करें शामिल
  • Bullet को मात देती है Bajaj की ये बाइक, रोड पर देखते ही ठहर जाती है नजरें
  • करें Royal Enfield Bullet की सवारी 40 हजार में, यहां मिलेगा इतना सस्ता ऑफर
  • OnePlus और Redmi Note 12 Pro को मात देने आया 108MP वाला स्मार्टफोन, मार्केट में लगा रहा आग
  • Nirahua की इन हरकतों से तंग हुईं Amrapali, बाथरूम में करने लगे ये काम, बोलीं- ‘फगुआ में फाटता जवानी’
  • क्यों खर्च करें 13 लाख की मोटी रकम? जब इस डील के जरिए 3 लाख में मिल रही नई जैसी Ertiga एमपीवी  
  • इस उम्र के बाद महिलाएं अपने पति के साथ करने लगती हैं ये काम, पुरुष करने लगते हैं तौबा – तौबा
  • Sunita Baby का सेक्सी वीडियो देखकर मचल जायेंगे आप, हॉट अदाओं से हो जाओगे घायल
  • सोने के कीमत में हुई गिरावट, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट
  • बाइक खरीदने का सपना हुआ पूरा, अब 21 हजार में खरीद सकेंगे Hero Splendor Plus
  • महालूट ऑफर! Vivo T1 Pro 5G 30,990 रुपये के बजाय मात्र 4 हजार रुपये में पहुंचेगा घर, दनादन हो रही ब्रिकी
  • PMKSN: 14 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म, 2,000 रुपये की 13वीं किस्त इस दिन आएगी खाते में





Source link