RBI penalty on Amazon Pay: आरबीआई ने ऐमजॉन पे पर ठोका 3.06 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या कर रही थी कंपनी


मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐमजॉन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (Amazon Pay India Pvt Ltd) पर कड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय बैंक ने कंपनी पर 3.06 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) और नो यूअर कस्टमर (KYC) से संबंधित कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर लगाया गया। आरबीआई ने कंपनी को एक कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा था कि आखिर निर्देशों का पालन न करने के लिए उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए। इसके बाद कंपनी के जवाब पर विचार करने के बाद आरबीआई इस नतीजे पर पहुंचा कि उसके निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप सही हैं और ऐसे में उस पर मौद्रिक जुर्माना लगाया गया।

केंद्रीय बैंक ने हालांकि कहा कि यह जुर्माना नियमों के पालन में कमियों के कारण लगाया गया है और इसका मकसद ऐमजॉन पे (इंडिया) का अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर टिप्पणी करना नहीं है। आरबीआई ने एक बयान में कहा, ‘यह पाया गया कि संस्था केवाईसी (अपने ग्राहक को जानो) आवश्यकताओं पर आरबीआई के निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी।’ ऐमजॉन पे अमेरिकी की ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी ऐमजॉन की डिजिटल पेमेंट प्रोसेसिंग सर्विस है।



Source link