रवींद्र जडेजा ने रच दिया इतिहास, भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज किया ये बड़ा कारनामा


ravindra jadeja - India TV Hindi

Image Source : PTI
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन टीम इंडिया ने गेंदबाजों के दम पर शानदार खेल दिखाया। पहले दिन मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के खाते में 3-3 विकेट आए। जडेजा ने शानदार गेंदबाजी के एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया और पाकिस्तान के दिग्गज इमरान खान को पीछे छोड़ दिया। 

जडेजा ने बनाया ये रिकॉर्ड 

रवींद्र जडेजा कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ में माहिर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जडेजा ने 3 विकेट हासिल करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह सबसे कम पारियों में 250 टेस्ट विकेट और 2500 रन बनाने भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने ऐसा करने के लिए 62 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे आगे सिर्फ इयान बॉथम हैं, जिन्होंने ये बड़ा कारनामा 55 टेस्ट मैचों में ही कर दिया था। पाकिस्तान के इमरान खान ने 250 टेस्ट विकेट और 2500 रन 64 टेस्ट पारियों में बनाए थे। जडेजा ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

बने चौथे भारतीय 

टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट और 2500 टेस्ट रन बनाने वाले रवींद्र जडेजा चौथे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव, रविचंद्रन अश्विन और अनिल कुंबले ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग रवींद्र जडेजा तीनों ही डिपार्टमेंट में भारत के लिए हिट हैं। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को पहले ही कई मैच जिताए हैं। जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। 

ravindra jadeja

Image Source : GETTY

रवींद्र जडेजा

भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट 

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 60 टेस्ट मैचों में 253 विकेट 2593 रन बना लिए हैं। 171 वनडे मैचों में 189 विकेट चटकाए हैं और 2447 रन जड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने 64 टी20 मैचों में 51 विकेट झटके हैं। 

यह भी पढ़े: 

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11, इन धाकड़ प्लेयर्स को मिलेगी जगह!

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link