नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण काल साल 2020 से ही केंद्र व राज्य सरकारों ने गरीबों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ रखा है। अगर आप गरीब और आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है, क्योंकि सरकार की ओर तमाम जबरदस्त स्कीम जलाई जा रही है।
वैसे तो केंद्र सरकार पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना चलाकर गरीबों की मदद कर रही है, लेकिन राज्यों की ओर से भी तमाम स्कीम्स है, जो बूस्टर डोज साबित हो रही हैं। सरकारों का मकसद ज्यादा से ज्यादा गरीबों को राशन देना है, जिससे पेट भर जाएगा। सरकार ने अब कुछ लोगों के लिए डबल राशन का लाभ देने का ऐलान कर दिया है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है।
आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि यह डबल राशन का लाग किन लोगों को दिया जाना है तो आपको यह जानना जरूरी होगा, जिससे हर किसी के चेहरे पर रौनक दिख रही है। दरअसल सरकार ने कुछ दिन पहले अयोग्य लोगों के राशन कार्ड काटने का काम किया है, जिसमें कुछ ऐसे भी है जो योग्य है लेकिन लिस्ट में नहीं नहीं है।
अगर योग्य होने के बाद भी आपका राशन कार्ड लिस्ट में से नाम काट दिया या है तो अब खुश हो जाएं, क्योंकि सरकार ने ऐलान ही ऐसा कर दिया है। इसलिए आपको यह जानने के लिए पूरा आर्टिकल नीचे तक पढ़ने की जरूरत होगी।
इसे भी पढ़ें: घर बैठकर EPFO सुविधाओं का मिलेगा फायदा, फटाफट चेक करें जानकारी
आखिर विराट कोहली से इतना क्यों जलते हैं कपिलदेव, फिर दिया विवादित बयान
ICC Best T20 Team का हुआ एलान, इन तीन भारतीय को मिली जगह
वायरल हुआ बेवकूफी भरा ये वीडियो, दो लड़कियों ने Tesla eCar में भर दी पेट्रोल
Royal Enfield Bullet 350 मात्र 40,000 रुपये में तुरंत खरीदें, मौका गंवाया तो पड़ेगा पछताना
Aadhar को लेकर जारी हुआ आदेश, इस्तेमाल से पहले जानें अहम बात
- इन लोगों को नहीं मिलेगा राशन का फायदा
अपात्रों के राशन कार्ड काटने की प्रक्रिया जारी है, जिससे राज्य में लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना हुआ है। यह काम दिल्ली से सटे हरियाणा राज्य में चल रहा है। हरियाणआ के सीएम मनोहर लाल खट्टर के मुताबिक, जिनके घर में कोई सदस्य नौकरी पर या फिर आमदनी 1.80 लाख रुपये सालाना से अधिक है
ऐसे लोगों के नाम पीले राशन कार्ड से काटने का काम किया जा रहा है। आगे कहा कि सरकार का मकसद जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करना है. जिससे गरीब फायदा ले सके। कहा कि जिनके राशन कार्ड से नाम काटे गए हैं, वे अपने राशन कार्ड को फिर से बनवाने के लिए जा रहे हैं। इनमें से कुछ लोग पीले या बीपीएल कार्ड के योग्य नहीं हैं। अगर आप योग्य हैं तभी यह कार्ड बनवाएं।
- जानिए कब बनेंगे पीले कार्ड
हरियाणा के सीएम मनोहर लालट खट्टर ने कहा कि जो परिवार जो आर्थिक स्थिति के आधार पर सरकार से राशन लेने के योग्य है। उन्हें राशन का पूरा लाभ देने का काम किया जाएगा। ऐसे परिवारों का राशन नहीं रखा जाएगा. एक महीने के अंदर सभी परिवारों के राशन कार्ड बना दिये जाएंगे।
उन्होंने यह भी आदेश दिया कि जिनके नाम राशन कार्ड की लिस्ट से गलत तरीके से काटे गए हैं। उनको अगले महीने राशन कार्ड बनने पर एक नहीं बल्कि दो बार फायदा दिया जाएगा। आगे कहा कि ऐसे कर्मचारी जिनका नाम गलती से कटा है। उन पर सख्त कार्रवाई का काम किया जाएगा। आपको बता दें राज्य में राशन कार्ड बनवाने के लिए 1 जनवरी 2023 से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।