Ration Card: राशन कार्डधारकों की लगी लॉटरी, सरकार ने किया ऐसा ऐलान कि गरीब कूद पड़े चार-चार हाथ – Times Bull


नई दिल्लीः अगर आपका राशन कार्ड बना हुआ है तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। वैसे तो केंद्र व राज्य सरकारें काफी दिनों से लोगों मुफ्त में राशन देने का काम कर रही है, जिसका असर जमीनी स्तर पर भी देखने को मिल रहा है। सरकार ने अब एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जिसे जानकर हर कोई उछल रहा है।

सरकार ने अब राशन के साथ कुछ पैसे देने का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि सरकार अब गेंहू, चावल के साथ 1,000 रुपये देने का काम किया जाएगा, जिसकी चर्चा बहुत तेजी से चल रही है। साथ ही फ्री राशन की सुविधा भी लोगों को देने का काम किया जाएगा।

जानें कब किया सरकार ने तगड़ा ऐलान

सरकार की ओर से गेंहू, चावल के साथ जो 1,000 रुपये देने का ऐलान किया है, उसकी चर्चा तेजी से चल रही है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी शर्तों का पालन करना होगा। इसमें सबसे पहले तो आप तमिलाडु के निवासी होने जरूरी हैं। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने यह बड़ा ऐलान किया है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। इसके साथ ही यह पैसा केवल महिला राशन कार्डधारकों को दिया जाना संभव माना जा रहा है। राज्य के सीएम ने इसका चुनावी मंच से ऐलान किया था। राज्य सरकार ने जो 1,000 रुपये देने का ऐलान किया है, वो 3 जून से दिया जाना संभव माना जा रहा है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है।

जानिए किन लोगों को होगा बंपर फायदा

जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा का फायदा 35 किलो चावल खरीदने वालों और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को दिया जाना संभव माना जाएगा। वहीं, इसके अलावा PhAAY परिवार कार्ड धारकों की महिलाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं, इसके अलावा हर‍ियाणा सरकार की ओर से बीपीएल राशन कार्डधारकों और अंत्‍योदय कार्ड धारकों को दो लीटर सरसों का तेल का फायदा फ्री में दिया जा रहा है। इसके साथ ही राज्य के लोगों को पहले 250 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही थी। इसे बढ़ाकर अब 300 रुपये कर दिया गया है।



Source link