Ratan Tata vs Mukesh Ambani: रतन टाटा और मुकेश अंबानी में होगी टक्कर! कॉस्मेटिक्स बाजार में एंट्री मारने की तैयारी


नई दिल्ली: देश का प्रमुख औद्योगिक घराना टाटा ग्रुप (Tata Group) एक बार फिर ब्यूटी और पर्सनल केयर बिजनस में उतरने की तैयारी कर रहा है। उसकी देशभर में 20 ब्यूटी टेक स्टोर (Beauty tech store) खोलने की योजना है। इसके लिए टाटा ग्रुप विदेशी ब्रांड्स से बातचीत कर रहा है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इस सेक्टर में टाटा का सीधा मुकाबला LVMH के ब्रांड Sephora और घरेलू कंपनी Nykaa से होगा। देश में ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट 16 अरब डॉलर का है और तेजी से बढ़ रहा है। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की भी देश में 400 से अधिक ब्यूटी स्टोर खोलने की योजना है। ऐसा पहला स्टोर अगले महीने मुंबई में खोला जा सकता है।

टाटा की नजर 18 से 45 साल के युवाओं पर है जो Estee Lauder के M.A.C और Bobbi Brown जैसे महंगे ब्रांड्स को खरीद सकते हैं। कंपनी The Honest Company, Ellis Brooklyn और Gallinee जैसी विदेशी कंपनियों से हाथ मिला सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक टाटा की दो दर्जन से अधिक कंपनियों से बात चल रही है जो उसके स्टोर्स के लिए खास प्रॉडक्ट्स सप्लाई करेंगी। टाटा के स्टोर्स में वर्चुअल मेकअप कियोस्क और डिजिटल स्किन टेस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके आधार पर ग्राहकों को प्रीमियम ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीदने के लिए ऑफर दिया जाएगा।

navbharat times

37, 34, 30… छोटी सी उम्र में टाटा ट्रस्‍ट के बड़े फैसले लेंगे लिआ, माया और नेविल; नोएल के तीनों बच्‍चों से मिलिए
कब खुलेगा पहला स्टोर
टाटा ने रॉयटर्स की इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। The Honest Company, Ellis Brooklyn और Gallinee ने भी इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। रिलायंस ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। टाटा ने हाल में ब्यूटी शॉपिंग एप Tata CLiQ Palette लॉन्च किया था। कंपनी पहले से ही रिटेल बिजनस में है। उसका Zara और Starbucks जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के साथ जॉइंट वेंचर है। रिपोर्ट के मुताबिक ब्यूटी स्टोर्स में 70 फीसदी प्रॉडक्ट्स स्किनकेयर और मेकअप का होगा।

टाटा का पहले ब्यूटी स्टोर मार्च में खुल सकता है। भारत का ब्यूटी और पर्सनल केयर मार्केट 16 अरब डॉलर का है जो चीन (92 अरब डॉलर) की तुलना में बहुत छोटा है। लेकिन अगले कुछ साल में इसके सात फीसदी के एवरेज से बढ़ने की उम्मीद है। ब्यूटी रिटेलर नायका की देश में 300 स्टोर खोलने की तैयारी है। अभी उसके पूरे देश में 124 स्टोर हैं। यह कंपनी पिछले साल शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थीं। तब इसका मार्केट कैप 14 अरब डॉलर पहुंच गया था।

navbharat timesJamshed J Irani : असिस्टेंट बनकर टाटा स्टील आए थे एमडी बनकर निकले, कुछ यूं रहा भारत के स्टील मैन जेजे ईरानी का सफर
कभी बोलती थी टाटा ग्रुप की तूती
कुछ दशक पहले तक ब्यूटी सेक्टर में टाटा ग्रुप की तूती बोलती थी। नोएल टाटा की मां सिमोन टाटा (Simone Tata) ने 1953 में लैक्मे (Lakme) ब्रांड की स्थापना में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन टाटा ने 1998 में लैक्मे को यूनिलीवर पीएलसी (Unilever Plc) की लोकल यूनिट को बेच दिया था। 2014 में कंपनी ने फिर से इस सेक्टर में एंट्री मारी थी लेकिन अब कंपनी इसे गंभीरता से ले रही है। टाटा ग्रुप की रिटेल स्टोर्स चलाने वाली कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd.) के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नोएल टाटा (Noel Tata) ने एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी को जोर फुटवियर और अंडरवियर के साथ-साथ ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर रहेगा। उन्होंने कहा कि रिटेल में इनमें ग्रोथ की संभावना है।



Source link