ऐप पर पढ़ें
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है और फैन्स फिल्म पर प्यार लुटा रहे हैं। फिल्म का कलेक्शन अच्छा हो रहा है और जल्दी ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए रणबीर, करीना कपूर खान के शो ‘व्हाट वीमेन वांट सीजन 4’ (What Women Want season 4) में पहुंचे और खूब बातचीत की।
रणबीर कपूर ने की ‘मक्कारी’
करीना ने रणबीर से पूछा कि क्या वो कभी रिलेशनशिप में मक्कार रहे हैं, तो इस पर रणहीर ने तुरत ही हां कहा और कहा कि वक्त के साथ आपको अहसास होता है कि पार्टनर के साथ ऑनेस्ट रहना जरूर होता है। करीना कपूर खान से बात करते हुए रणबीर कपूर ने कहा, ‘मैंने किया हुआ है ये, लेकिन जैसे जैसे आप बड़े होते हैं,आपको अहसास होता है कि जितना आप अपने पार्टनर के साथ सच्चे रहेंगे और उससे खुलकर बात करेंगे। उतना ही आपका रिलेशनश पक्का होता जाएगा।’
बेटी को नॉर्मल बचपन देना चाहते हैं आलिया- रणबीर
इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने पैरेंटिग पर भी बात की। रणबीर ने कहा कि वो और आलिया, राहा को नॉर्मल बचपन देना चाहते हैं। रणबीर ने कहा,’हम चाहते हैं कि उसका बचपन नॉर्मल हो। स्कूल जाए और बाकी बच्चों के बीच में स्पेशल फील न करे। उसकी जिंदगी नॉर्मल होनी चाहिए। उसके अलावा कोई रूल नहीं है। राहा को 4-5 साल बाद ये नहीं कहना चाहिए कि ये मुझे क्लिक क्यों नहीं कर रहे। बल्कि उसे कहना चाहिए कि देखो तैमूर-जेह के इतने फोटोज हैं, मेरी तो कोई फोटो ही नहीं लेता।
एनिमल और सौरव की बायोपिक में रणबीर
बात रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर अपना जलवा बिखेरते दिखेंगे। रणबीर कपूर के साथ एनिमल में अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना नजर आएंगे। कुछ वक्त पहले रणबीर के रश्मिका संग कुछ फोटोज भी वायरल हुए थे। वहीं एनिमल के अलावा रणबीर, सौरव गांगुली की बायोपिक में भी नजर आएंगे।