ऐप पर पढ़ें
अभिनेता राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati)ने बीते कुछ सालों में अपने दमदार काम से हिंदी ऑडियंस के बीच भी अच्छी पकड़ बना ली है। राणा दग्गुबाती इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘राणा नायडू’ (Rana Naidu) को लेकर चर्चा में हैं। राणा दग्गुबाती सीरीज का भरपूर प्रमोशन कर रहे हैं और इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे कुछ साल पहले हिंदी ऑडियंस में कोई प्रभास (Prabhas) और महेश बाबू (Mahesh Babu) को जानता तक नहीं था। उन्होंने इससे जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया।
राणा से बातचीत के दौरान पूछा गाया कि तेलुगू फिल्में भी अब हिंदी ऑडियंस के बीच काफी पसंद की जा रही हैं। इस चेंज पर रिएक्ट करते हुए राणा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘मुझे यकीन था कि ऐसा होगा। मेरा दूसरा प्रोजेक्ट एक हिंदी फिल्म थी, हालांकि मैंने उसके बाद तेलुगू में भी काम किया। हालांकि मुझे पता था कि ऑडियंस के बीच में काफी चीजें एक जैसी हैं। हम बेवजह भाषा के चक्कर में फंसे हैं, लेकिन वो वक्त भी जल्दी आएगा जब सब एक हो जाएगा।’
2017 में रिलीज हुई फिल्म गाजी का जिक्र करते हुए रणा ने कहा, ‘मैं हमेशा कोशिश करता था कि ऐसी फिल्में रहें जो हर ऑडियंस के लिए हो। उन्होंने कहा कि तेलुगू लोगों को लगता था कि वो हिंदी फिल्म बना रहे और हिंदी को लगता था कि तेलुगू और कई बार दोनों क लगता ता कि तमिल फिल्म बना रहा हूं। हालांकि फिर बाहुबली आई और ये वही फिल्म थी, जिसका सभी को इंतजार था, उसके बाद सब बदल गया।’
राणा ने आगे एक किस्सा शेयर किया जब कुछ साल पहले उनके मुंबई के एक दोस्त को प्रभास और महेश बाबू के बारे में पता तक नहीं था, जबकि वो भी फिल्म इंडस्ट्री से था। राणा कहते हैं, ‘बाहुबली के चलते मैं कुछ सालों तक बाकी सब प्रोजेक्ट्स से दूर था, तब मैं अपने एक दोस्त से मिला था और इस फिल्म (बाहुबली) के बारे में बताया था। उस ने मुझसे पूछा था कि लीड रोल में कौन है, तो मैंने प्रभास का नाम लिया था। इस पर उसने कहा था- कौन प्रभास। मैंने जवाब में प्रभास की कई फिल्में बताईं लेकिन वो नहीं पहचान पाया।’
राणा ने आगे कहा, ‘प्रभास को नहीं पहचानने पर उसने कहा कि वो सिर्फ एक ही तेलुगू को जानता है, वो चीनू का पति है। मैं सोच रहा था कि ये कौन है, फिर मुझे याद आया कि चीनू यानी नम्रता शिरोड़कर और उनके पति यानी महेश बाबू। मैं हैरान रह गया था कि कोई महेश बाबू को इस तरह भी जान सकता है। तब मैंने कहा था कि 2 -4 साल रुको, हमारी आर्मी इधर ही आ रही है।’