राखी सावंत ने बताया 3 साल पहले ही हो गई थी आदिल की शादी, पति बोले- एक दिन की मोहलत दो


ऐप पर पढ़ें

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत का वेडिंग ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अफेयर, शादी, धर्मांतर और तलाक जैसी चीजों के बाद अब इस कहानी में सौतन वाला एंगल भी आ गया है। एक हालिया इंटरव्यू में राखी सावंत ने बताया है कि उनके पति आदिल खान की उनकी गर्लफ्रेंड के साथ 3 साल पहले शादी हो चुकी थी। राखी सावंत ने अपने पति से कहा कि अपनी अच्छी खासी शादीशुदा जिंदगी को छोड़कर ये तुमने क्या कर लिया आदिल?

रितेश के लिए भी कही थी शादीशुदा होने की बात

बता दें कि इससे पहले राखी सावंत लंबे वक्त तक रितेश के साथ शादी को लेकर चर्चा में रही थीं। पहले तो कई महीनों तक रितेश का नाम और चेहरा ही सामने नहीं आया, लेकिन फिर जब रितेश सामने आए भी तो कुछ ही वक्त बाद राखी सावंत ने सबको बताया कि उनके पति पहले से शादीशुदा हैं। दोनों ने म्यूचुअल कन्सेंट से तलाक ले लिया था।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुईं राखी की सौतन की तस्वीरें

राखी सावंत ने कहा, “मेरा शादी से भरोसा उठ गया है। मेरी जिंदगी अब बदतर हो गई है।” बता दें कि राखी सावंत के पति रितेश की सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ तस्वीरें हाल ही में वायरल हुई थीं। इस लड़की को राखी सावंत की सौतन बताया जा रहा है। हालांकि इन सभी बातों के बारे में जब राखी के पति आदिल से पूछा गया तो वह चुप्पी साधे नजर आए।

राखी के पति आदिल खान ने मांगी एक दिन की मोहलत

राखी सावंत के पति आदिल खान से जब पूछा गया कि मारपीट और घर की चाभी नहीं देने जैसे आरोपों पर उनका क्या कहना है तो आदिल खान ने कहा कि मुझे कल एक दिन की मोहलत दो… परसों मैं जवाब दूंगा। अब ऐसे में देखना होगा कि क्या आदिल खान कोई कॉन्फ्रेंस करने के बारे में सोच रहे हैं या फिर वह सीधे तौर पर राखी सावंत के साथ बैठकर मीडिया के सवालों का जवाब देंगे।



Source link