Rakhi Sawant On MC Stan: कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति किसी चीज को करने की ठान ले तो उसे पाकर ही रहता है पर कई बार ऐसा भी होता है कि व्यक्ति किसी चीज की ख्वाहिश ना करें और वह उसके मुकद्दर में लिख दी जाए। बिग बॉस 16 के विजेता MC Stan के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। MC Stan लगातार इस बात की जिद कर रहे थे कि उन्हें बिग बॉस हाउस छोड़कर जाना है पर किस्मत ने उन्हें उस मुकाम पर पहुंचा दिया जहां से आज दुनिया उन्हें सलाम कर रही है। MC Stan ने बिग बॉस 16 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जैसे ही सलमान खान ने उनका हाथ पकड़कर यह ऐलान किया तो दुनिया चौंक गई। अब राखी सावंत ने भी एमसी स्टेन को एक नए अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं।
बिग बॉस 16 में एमसी स्टेन ने जो किरदार निभाया वह कभी भी बनावटी नहीं लगा। वह एक रियल व्यक्ति के तौर पर पूरा गेम खेलते रहे तभी तो जनता ने उन्हें भर भर कर वोट दिया और टीवी के कई बड़ी हस्तियों को पछाड़कर एमसी स्टेन विजेता बन गए। इसके बाद एमसी स्टेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें कभी भी भरोसा नहीं था कि वह विनर बनेंगे पर यह जनता का प्यार है और पब्लिक जो चाहती है वह होता ही है। अब भारत की मशहूर अदाकारा राखी सावंत ने भी एमसी स्टेन को शुभकामनाएं दी है। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रिपोर्टर राखी सावंत से सवाल करता है कि, ” स्टेन जीत गए हैं इस पर आपका क्या कहना है?” तो राखी सावंत जवाब देते हुए कहती है कि, “कांग्रेचुलेशन एमसी स्टेन।”
आपको बताते हैं एमसी स्टेन रैप करते हैं और उन्होंने गली से उठकर शिखर तक पहुंचने की कहानी लिखी है। आज दुनिया उन्हें सलाम कर रही है, तो राखी सावंत कहां पीछे रहने वाली थी। आप भी देखिए इस वीडियो को।