कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इन दिनों कश्मीर टूर पर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी इस यात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें भाई-बहन की ये प्यारी जोड़ी स्नोमोबाइल की सवारी करते हुए मस्ती करते नजर आ रहे।
India
oi-Bhavna Pandey


कांग्रेस
सांसद
राहुल
गांधी
और
उनकी
बहन
प्रियंका
गांधी
वाड्रा
के
बीच
गजब
की
बॉन्डिंग
है।
पिछले
दिनों
भारत
जोड़ो
यात्रा
के
दौरान
बड़े
भाई
राहुलगांधी
और
प्रियंका
गांधी
का
वीडियो
सामने
आया
था
जिसमें
राहुल
अपनी
छोटी
बहन
प्रियंका
का
गाल
प्यार
से
खींचते
और
दुलराते
नजर
आए
थे।
वहीं
अब
राहुल
गांधी
और
प्रियंका
गांधी
का
एक
वीडियो
वायरल
हो
रहा
है
जिसमें
दोनों
गुलमर्ग
में
बर्फ
की
वादियों
में
मस्ती
करते
नजर
आ
रहे
हैं।
भाई-बहन
की
इस
जोड़ी
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है।
भाई
को
स्नोमोबाइल
पर
बिठाकर
बहन
प्रिंयका
ने
करवाई
सैर
कांग्रेस
सांसद
राहुल
गांधी
और
प्रियंका
गांधी
इस
वीडियो
में
जम्मू-कश्मीर
के
गुलमर्ग
में
बर्फ
की
वादियों
में
एक
स्नोमोबाइल
की
सवारी
करते
नजर
आ
रहे
हैं।
जिसमें
कुछ
जगह
पर
राहुल
ड्राइव
करते
नजर
आ
रहे
हैं।
वहीं
जगह
पर
प्रियंका
गांधी
बर्फ
में
स्नोमोबादल
चलाते
हुए
नजर
आ
रही
हैं।
इस
वीडियो
में
दोनों
खूब
मस्ती
करत
हुए
नजर
आ
रहे
हैं।
मस्ती
के
मूड
में
नजर
आए
भाई-बहन
राहुल
गांधी
और
प्रियंका
गांधी
का
ये
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
कांग्रेस
नेता
श्रीनिवासी
बीवी
ने
बीते
रविवार
को
ट्विटर
पर
शेयर
किया
था।
वीडियो
में,
राहुल
गांधी,
स्क्रीन
गॉगल्स
में,
और
प्रियंका
गांधी
व्हाइट
स्नो
से
ढकी
बैगग्राउंड
वाले
गुलमर्ग
में
स्नोमोबाइल
की
सवारी
कर
रहे
हैं।
वीडियो
की
शुरुआत
में
प्रियंका
गांधी
सवारी
कर
रही
थीं
और
उनके
भाई
पीछे
बैठे
थे।
बाद
में,
उन्होंने
रोका
और
सीटों
को
बदल
लिया
और
प्रियंका
ने
गाड़ी
चलाई
और
राहुल
पीछे
की
ओर
बैठ
गए।।
कश्मीर
घूमने
पहुंचे
हैं
राहुल
गांधी
बात
दें
बीते
बुधवार
को
राहल
गांधी
उत्तरी
कश्मीर
के
गुलमर्ग
में
स्कीइंग
करने
गए।
याद
रहे
राहुल
गांधी
बुधवार
कश्मीर
की
घाटी
की
दो
दिवसीय
पर्सनल
यात्रा
शुरू
की
थी।
याद
रहे
राहुल
गांधी
ने
अभी
दो
हफ्ते
पहले
श्रीनगर
में
अपनी
भारत
जोड़ो
यात्रा
पूरी
की
थी।
राजनेता
नहीं
ट्यूरिस्त
अंदाज
में
नजर
आए
राहुल
गांधी
पूरी
भारत
जोड़ो
यात्रा
के
दौरान
कुड़कुड़ाती
ठंड
में
राहुल
गांधी
एक
टीशर्ट
में
नजर
आए
थे
।
वहीं
एक
बार
फिर
अपनी
अब-ट्रेडमार्क
वाली
टी-शर्ट
में
थे,
जब
वह
श्रीनगर
से
52
किमी
दूर
गुलमर्ग
स्कीइंग
रिसॉर्ट
के
रास्ते
में
टंगमर्ग
शहर
में
थोड़ी
देर
के
लिए
रुके
थे।
हालांकि
इस
मौके
पर
कांग्रेस
के
पूर्व
अध्यक्ष
ने
मीडिया
के
सवालों
का
जवाब
देने
से
इनकार
कर
दिया।
जब
उनसे
टिप्पणी
करने
के
लिए
कहा
गया
तो
उन्होंने
केवल
“नमस्कार”
कहा।
गोंडोला
केबल
कार
की
सवारी
की
गुलमर्ग
में
राहुल
गांधी
ने
प्रसिद्ध
गोंडोला
केबल
कार
की
सवारी
की
और
स्कीइंग
के
लिए
अफरवाट
गए।
ढलान
पर
जाने
से
पहले,
कांग्रेस
नेता
राहुल
गांधी
ने
यहां
आए
पर्यटकों
के
एक
समूह
के
साथ
सेल्फी
खिंचवाई,
हालांकि
राहुल
गांधी
के
फोटो
करवाने
के
चक्कर
में
उनके
सुरक्षाकर्मियों
को
काफी
परेशानी
हुई।
गांधी
जब
गुलमर्ग
के
राजसी
पहाड़ों
से
नीचे
उतरे
तो
स्की
पर
पुलिस
कर्मियों
के
साथ
थे।
राहुल
गांधी
‘निजी
दौरे’
पर
कश्मीर
पहुंचे
गांधी
बुधवार
को
उत्तरी
कश्मीर
के
इस
स्कीइंग
रिजॉर्ट
पहुंचे
थे।
पार्टी
सूत्रों
ने
कहा
कि
वह
निजी
यात्रा
पर
हैं।
प्रदेश
कांग्रेस
कमेटी
के
सूत्रों
ने
कहा
कि
गांधी
निजी
यात्रा
पर
हैं
और
घाटी
में
एक
निजी
समारोह
में
शामिल
होने
की
संभावना
है।
‘वो
अपने
कर्मो
की
सजा
भुगत
रहे…’,
शिवसेना
और
धनुष-तीर
उद्धव
ठाकरे
से
छिनने
पर
कंगना
रनौत
ने
कसा
तंज
English summary
Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi have a lot of fun on snowmobile in Gulmarg, watch lovely VIDEO of brother and sister