क्रीमिया पुल विस्फोट के बाद आज पुतिन की इमरजेंसी मीटिंग, परमाणु हमले का ले सकते हैं फैसला!


हाइलाइट्स

पुतिन ने यूक्रेन पर रूस-क्रीमिया को जोड़ने वाले एक पुल के विस्फोट की साजिश रचने का आरोप लगाया
यूक्रेन युद्ध पर कड़े फैसले लेने के लिए पुतिन सुरक्षा परिषद के साथ आज एक बैठक करेंगे
विस्फोट पर यूक्रेनी अधिकारियों ने खुशी का संदेश दिया था, लेकिन जिम्मेदारी का कोई दावा नहीं किया.

मॉस्को. रूस से क्रीमिया को जोड़ने वाले ऐतिहासिक केर्च स्ट्रेट ब्रिज पर हुए विस्फोट का ठीकरा राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के सर फोड़ दिया है. पुतिन ने रविवार को क्रेमलिन के टेलीग्राम चैनल पर जारी किये गए एक वीडियो संदेश में यूक्रेन पर रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले एक महत्वपूर्ण पुल पर विस्फोट की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए इसे एक आतंकवादी हमला बताया. उन्होंने वीडियो में कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह एक आतंकवादी कार्रवाई है जिसका उद्देश्य महत्वपूर्ण नागरिक बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है.

रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि यह विस्फोट यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा तैयार और आदेशित किया गया था. वहीं क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि हमले के बीच पुतिन अब सुरक्षा परिषद के साथ आज एक बैठक करेंगे, जिसमें कड़े फैसले लिए जा सकते हैं. कई वॉर एक्सपर्ट्स का मानना है कि यूक्रेन की सेना से मिल रहे एक के बाद एक सेटबैक को देखते हुए पुतिन जल्द अब टैक्टिकल परमाणु बम के इस्तेमाल पर फैसला ले सकते हैं.

यूक्रेन की खुशी
दक्षिणी यूक्रेन में मॉस्को की सेना के लिए आपूर्ति के प्रमुख मार्ग केर्च स्ट्रेट पर बने पुल पर शनिवार को हुए विस्फोट से यूक्रेनी अधिकारियों ने खुशी का संदेश दिया था लेकिन जिम्मेदारी का कोई दावा नहीं किया. यूक्रेन की खुशी को देखते रूस को आशंका है कि यूक्रेन की मदद से ही इतना बड़ा विस्फोट किया जा सकता है जिससे केर्च स्ट्रेट ब्रिज का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. रूस के नजरिये से यह पुल सेवस्तोपोल के बंदरगाह के लिए एक प्रमुख मार्ग भी है, जहां काला सागर में रूस की एक फ्लीट मौजूद रहती है.

ट्रक में हुआ था विस्फोट
रविवार को पुतिन ने रूस की जांच समिति के प्रमुख अलेक्जेंडर बैस्ट्रीकिन से मुलाकात की, जिन्होंने शनिवार को एक ट्रक में हुए विस्फोट से पुल पर आग लगने की बात कही. बैस्ट्रीकिन ने मीडिया से बातचीत में विस्फोट में यूक्रेन की स्पेशल सर्विसेज के शामिल होने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि यह ट्रक पुल पर पहुंचने से पहले बुल्गारिया, जॉर्जिया, आर्मेनिया, उत्तरी ओसेशिया और रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र से होकर गुजरा था.

Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin



Source link