दिल्ली-NCR में बेतहाशा बढ़े प्रॉपर्टी के दाम, देश में सबसे ज्यादा यहीं पर उछाल


Business

oi-Ashutosh Tiwari

|

Google Oneindia News
patient 2

दिल्ली-एनसीआर
में
घर
खरीदने
वालों
के
लिए
एक
चिंताजनक
खबर
सामने
आई
है,
जहां
आवासीय
कीमतों
में
जुलाई-सितंबर
के
दौरान
औसतन
7,741
रुपये
प्रति
वर्ग
फुट
की
दर
से
14
प्रतिशत
की
उच्चतम
वार्षिक
वृद्धि
देखी
गई।
हाल
ही
में
CREDAI,
Colliers
India
और
Liases
Foras
ने
अपनी
संयुक्त
रिपोर्ट
में
इस
बात
का
खुलासा
किया।
वैसे
देश
के
कई
अन्य
शहरों
में
भी
घरों
की
कीमतें
बढ़ी
हैं,
लेकिन
वो
सब
दिल्ली
से
पीछे
हैं।

house4 1668602486

रिपोर्ट
के
मुताबिक
दिल्ली-एनसीआर
में
फ्लैट
की
कीमतों
में
सितंबर
2020
से
तेजी
देखी
गई,
जहां
14
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
हुई
है।
ये
देश
में
सबसे
ज्यादा
है।
गोल्फ
कोर्स
रोड
पर
सबसे
ज्यादा
21
प्रतिशत
की
वृद्धि
देखी
गई,
उसके
बाद
दूसरा
नंबर
गाजियाबाद
का
रहा।
2022
की
तीसरी
तिमाही
के
दौरान
शहर
में
बिना
बिके
इन्वेंट्री
में
11
प्रतिशत
की
गिरावट
आई
है।
इन
बढ़ोत्तरियों
की
वजह
निर्माण
सामग्री
के
दाम
बढ़ने
को
बताया
जा
रहा।

वहीं
पिछले
साल
घरों
की
मांग
काफी
ज्यादा
बढ़ी
थी,
ऐसे
में
इस
साल
की
शुरुआत
से
दाम
बढ़ने
शुरू
हो
गए।
दिल्ली
के
बाद
जुलाई-सितंबर
की
अवधि
में
कोलकाता
में
औसत
घरों
की
कीमतें
12
प्रतिशत
बढ़कर
6,594
रुपये
प्रति
वर्ग
फुट
हो
गईं।
इस
तरह
गुजरात
के
बड़े
शहर
अहमदाबाद
में
11
प्रतिशत
की
वृद्धि
के
साथ
6070
रुपये
प्रति
वर्ग
फुट
हो
गई।


शहर

वृद्धि
(प्रतिशत
में)

दाम
(प्रति
वर्ग
फुट)
पुणे 9 8013
रुपये
हैदराबाद 8 9266
रुपये
बेंगलुरू 6 8035
रुपये
चेन्नई अज्ञात 7255
रुपये
मुंबई अज्ञात 19485
रुपये


लोग
अपने
घरों
को
दे
रहे
महत्व

CREDAI
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
हर्षवर्धन
पटोदिया
ने
कहा
कि
देशभर
के
रियल
एस्टेट
बाजार
में
कीमतों
के
मामले
में
K-शेप्ड
(K-shaped)
की
रिकवरी
देखी
गई
है।
कोरोना
के
बाद
लोग
किराए
के
घर
की
जगह
खुद
के
घर
को
ज्यादा
महत्व
दे
रहे,
ऐसे
में
इस
सेक्टर
में
लगातार
मजबूती
देखने
को
मिल
रही
है।
वहीं
कोलियर्स
इंडिया
के
सीईओ
रमेश
नायर
ने
कहा
कि
मुद्रास्फीति
में
वृद्धि
और
इनपुट
लागत
में
बढ़ोतरी
ने
पूरे
भारत
में
आवास
की
कीमतों
पर
दबाव
डाला
है।

नोएडा ट्विन टावर्स में इस एक्टर ने खरीदे थे 2 फ्लैट, दर्द बयां करते हुए बोले- घर भी टूट गया और पैसे भी कम मिलेनोएडा
ट्विन
टावर्स
में
इस
एक्टर
ने
खरीदे
थे
2
फ्लैट,
दर्द
बयां
करते
हुए
बोले-
घर
भी
टूट
गया
और
पैसे
भी
कम
मिले

  • lucknow 1668584953
    Shraddha के बाद अब लखनऊ में Nidhi की हत्या, सूफियान ने चौथी मंजिल से दिया धक्का, मौत
  • punawala1 1668584667
    श्रृद्धा के हत्‍यारे आफताब पूनावाला से रिश्‍ता साबित कर दो तो राजनीति छोड़ दूंगा – शहजाद पूनावाला
  • kiranbedionshraddhacase 1668582919
    ‘माता-पिता को अपनी बेटियों पर नजर रखनी चाहिए’, श्रद्धा हत्याकांड को लेकर किरण बेदी का बयान
  • shraddhamurdercasedelhi 1668491672
    Shraddha Case: कौन था वो शख्स, श्रद्धा का मर्डर करने से पहले जिससे हिमाचल में मिला था आफताब?
  • shraddhawakarpost 1668576007
    Shraddha Murder Case: ‘हैप्पी डेज’ कैप्शन के साथ श्रद्धा ने आफताब के साथ शेयर की थी आखिरी पोस्ट
  • uttarpradesh 1668573498
    कोरोना काल के बाद यूपी में 30000 नई कंपनियों की शुरुआत, दिल्ली-कर्नाटक को पछाड़ा
  • pollution 1002 1668568452
    Delhi Pollution: दिल्ली की हवा पहले से सुधरी, AQI हुआ मध्यम लेकिन अब बढ़ेगी सर्दी
  • shraddha 1668537613
    श्रद्धा केस: सलाखों के पीछे बंद आफताब पुलिस को कर रहा गुमराह, हुई हाईलेवल मीटिंग
  • du 1595148584
    दिल्ली विश्वविद्यालय: सेंट स्टीफंस कॉलेज में ए़डमिशन के बाद कई स्टूडेंट्स को किया गया बाहर, सामने आई ये वजह
  • shraddha33 1668529548
    एक बार श्रद्धा के आंसू देखकर आफताब ने बदला था मर्डर का इरादा, घर वालों के लिए था ‘प्लान B’
  • delhimcd 1668527021
    Delhi MCD Election: 250 वार्डों में 2021 उम्मीदवारों के कुल 2585 नामांकन मिले, 4 दिसंबर को चुनाव
  • shraddhaaftabcase 1668514682 1668525351
    शातिर किलर आफताब, श्रद्धा की हत्या के बाद पालघर पहुंचा तो किसी को नहीं लगने दी भनक, पड़ोसियों ने खोले ये राज

English summary

housing prices increase in Delhi-NCR and all india



Source link