PMKSN: 14 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म, 2,000 रुपये की 13वीं किस्त इस दिन आएगी खाते में – Times Bull


नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े लोग अब अगली यानि 13वीं किस्त का इंतजार बड़ी बेसब्री के साथ कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही अब अगली किस्त का पैसा जारी कर सकती है, जिससे करीब 13 करोड़ किसानों को बंपर फायदा देखने को मिलेगा।

सरकार 13वीं किस्त में 2,000 रुपये भेजने वाली है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। मोदी गवर्नमेंट की ओर से अभी पैसा खाते में डालने का आधिकारिक तौर पर तो ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया की खबरों में 4 मार्च से पहले का दावा किया जा रहा है।

अगर ऐसा होता है सरकार होली के गिफ्ट के रूप में यह पैसा खाते में डालगी, जिससे करीब 14 करोड़ किसानों को फायदा होगा। इस किस्त के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं, जिनका पालन करना जरूरी है। अगर आप सभी शर्तों का पालन नहीं करते हैं किस्त का पैसा अटक जाएगा।

जानिए किस आएगा 13वीं किस्त का पैसा

मोदी सरकार पीएम किसान किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त का पैसा जल्द ही खाते में डालने जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, माना जा रहा है कि सरकार मार्च के प्रथम सप्ताह में यह पैसा खाते में डालेगी, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। सरकार होली पर यह बड़ा तोहफा दे सकती जिसे सुन किसान चारों हाथ कूद रहे हैं।

सरकार ने दी बड़ी जानकारी

जानकारी के लिए बता दें कि अब किसानों को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि पीएम फसल बीमा योजना चला रखी है, जिसका किसानों को बड़े स्तर पर खूब लाभ मिल रही है। सरकार ने अब ऑफशियतल साइट पर यह जानकारी साझा की है। अब से किसी भी किसान को भाषा की मुसीबतों का समाना नहीं करना होगा।

फसल बीमा की राह में किसानों के लिए रूकावटें नहीं आएंगी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना. किसान क्रॉपइन्शुरन्स ऐप और NCI पोर्टल पर हिंदी, अंग्रेजी समेत 12 क्षेत्रीय भाषाओं में फसल बीमा की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इससे सभी किसानों को बड़ी सहूलियत के तौर पर देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः 60 हजार में Maruti Alto 800 फटाफट खरीदें, देर कि तो फिर खर्च करने पड़ेंगे कई लाख रुपये

OnePlus 10R 5G हुआ सस्ता, मिल रहा 18,050 रूपये का डिस्काउंट, गर्ल्स Hurry Up

जानिए अब तक किसानों को मिल चुकी हैं कितनी किस्तें

जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक सरकार 2,000 रुपये की 12 किस्त खाते में ट्रांसफर कर चुकी है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। अब सभी किसानों को आराम से 13वीं किस्त का इंतजार है, जो जल्द ही खत्म होने जा रहा है।

सरकार के नए नियमों के अनुसार, कुछ किसानों का पैसा इस बार भी रोका जा सकता है। ऐसे में अगर आपने अभी तक ईकेवाईसी नहीं कराई है तो फटाफट करा लें, नहीं तो आपकी रकम बीच में ही फंस जाएगी।

जानिए कैसे चेक रें रकम

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा चेक करने के लिए आपको दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। आप घर बैठे ही पैसे चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको पीएम किसान की वेबसाइट पर क्लिक करने की जरूरत होगी।

अब फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करने की जरूरत होगी। इसके बाद अब बेनेफिशियरी स्‍टेटस ऑप्शन पर क्लिक करने की जरूरत है। अब आपके पास नया पेज खुलेगा। यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें। फिर इसके आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

कार और बाइक से जुडी न्यूज़ यहाँ पढ़े 



Latest News

  • OnePlus और Redmi Note 12 Pro को मात देने आया 108MP वाला स्मार्टफोन, मार्केट में लगा रहा आग
  • Nirahua की इन हरकतों से तंग हुईं Amrapali, बाथरूम में करने लगे ये काम, बोलीं- ‘फगुआ में फाटता जवानी’
  • क्यों खर्च करें 13 लाख की मोटी रकम? जब इस डील के जरिए 3 लाख में मिल रही नई जैसी Ertiga एमपीवी  
  • इस उम्र के बाद महिलाएं अपने पति के साथ करने लगती हैं ये काम, पुरुष करने लगते हैं तौबा – तौबा
  • Sunita Baby का सेक्सी वीडियो देखकर मचल जायेंगे आप, हॉट अदाओं से हो जाओगे घायल
  • सोने के कीमत में हुई गिरावट, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट
  • बाइक खरीदने का सपना हुआ पूरा, अब 21 हजार में खरीद सकेंगे Hero Splendor Plus
  • महालूट ऑफर! Vivo T1 Pro 5G 30,990 रुपये के बजाय मात्र 4 हजार रुपये में पहुंचेगा घर, दनादन हो रही ब्रिकी
  • PMKSN: 14 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म, 2,000 रुपये की 13वीं किस्त इस दिन आएगी खाते में
  • सरसों तेल के दाम हुए धड़ाम, फटाफट चेक करें जानकारी
  • अब टैक्सी में भी लग्जरी का मजा, Maruti लाई नई CNG सेडान, माइलेज उड़ा देगी होश
  • VIDEO: इंडियन लुक में Sapna Choudhary ने ढाया कहर, खूबसूरत अदाएं देंख दे बैठोगे दिल
  • नाभि पर रात में सोने से पहले लगाएं सिर्फ एक ये चीज, मिलेंगे कई सारे फायदे, देखें जादू
  • ऑफ सीजन में बहुत ही सस्ते में खरीदें ये cooler, इसकी रेंज देख ख़ुशी से झूम उठेंगे!
  • Nirahua की ऑनस्क्रीन पत्नी Sanchita Banerjee की पहली सैलरी सुन पकड़ लेंगे माथा, मिले थे इतने रुपये





Source link