पीएम मोदी ने पुतिन से फोन पर की बातचीत, रूस-यूक्रेन जंग के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा


मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की और रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की अपील की।- India TV Hindi
Image Source : ANI
मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की और रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए बातचीत और कूटनीति को ही एकमात्र रास्ता बताया है। इसके अलावा मोदी ने पुतिन से भारत की अध्यक्षता में होने वाले G-20 के बारे में भी बातचीत की है। दोनों नेताओं के बीच बातचीत इस साल सितंबर में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के मौके पर उज्बेकिस्तान के समरकंद में उनकी बैठक के बाद हुई है। दोनों नेताओं ने ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग जैसे द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ने एससीओ की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के एक साथ काम करने की भी उम्मीद की।

यह युग युद्ध का नहीं -मोदी

सितंबर में SCO समिट के दौरान मोदी ने कहा था कि यह युग युद्ध का नहीं है। फिर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा था कि इस समय हम भारत की स्थिति से अवगत हैं और उसकी चिंता को समझते हैं। पुतिन ने मोदी से कहा था कि हम सभी चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द समाप्त हो जाए। 

रूस-यूक्रेन युद्ध अब भी जारी

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के गुरु अलेक्जेंडर दुगिन ने साफ कर दिया है कि “या तो रूस युद्ध जीतेगा या फिर दुनिया खल्लास हो जाएगी। “…दुगिन के इस ऐलान के बाद रूस ने फिर से यूक्रेन पर दर्जनों मिसाइलों से अब तक का दूसरा भीषण हवाई हमला किया है। इस घातक मिसाइल हमलों से यूक्रेन की राजधानी कीव समेत देश के कई बड़े शहर थर्रा उठे हैं। अभी भी पूरे देश में भयानक हमलों का सायरन बज रहा है। इस अटैक ने यूक्रेन में रूस के शुरुआती दिनों के हमलों की यादों को ताजा कर दिया है। यूक्रेन प्रशासन द्वारा फिर से लोगों को बम शेल्टरों और बंकरों में घुसने की अपील की जा रही है।

एक साथ दर्जनों मिसाइलों की बारिश 

यूक्रेन पर रूस ने एक साथ दर्जनों मिसाइलों की बारिश कर दी है। इससे उसके कई पावरग्रिड के क्षतिग्रस्त हो जाने की भी खबर है। ऊर्जा के बुनियादी ढांचों को निशाना बनाए जाने से यूक्रेन के अधिकांश इलाकों में बिजली गुल हो गई है। कीव के मेयर विटाली क्लिट्सको के अनुसार राजधानी कीव में यूक्रेन के दाहिने छोर पर स्थित दक्षिण पश्चिमी जिले होलोसिवकी के  साथ-साथ पूर्वी जिले निप्रोव्स्की और देसन्यांस्की में भीषण विस्फोटों की गूंज ने खलबली मचा दी है। रॉकेट मिसाइलों ने कई ऊर्जा ढांचों और इमारतों को निशाना बनाया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link