पीएम मोदी पहुंचे बाली, G20 शिखर सम्मलेन में होंगे शामिल


इंडोनेशिया में आयोजित हो रहे G20 शिखर सम्मलेन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी बाली पहुंच गए हैं - India TV Hindi News
Image Source : TWITTER
इंडोनेशिया में आयोजित हो रहे G20 शिखर सम्मलेन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी बाली पहुंच गए हैं

इंडोनेशिया में आयोजित G20 शिखर सम्मलेन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाली पहुंच गए हैं। जहां पीएम मोदी कई देशों के राष्ट्र अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे खाद्य और सुरक्षा से जुड़े तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी इंडोनेशिया के दौरे पर तीन दिनों तक रहेंगे। जहां वे अप्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी 20 से ज्यादा कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

दुनिया के कई शीर्ष नेता ले रहे हैं सम्मलेन में हिस्सा 

शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी हिस्सा ले रहे हैं। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी कई नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठक करेंगे। क्वात्रा ने कहा, ‘‘अन्य नेताओं के साथ ये द्विपक्षीय बैठकें अभी निर्धारित होने की प्रक्रिया में हैं।’’  

इंडोनेशिया के बाद भारत करेगा अध्यक्षता

इस सम्मेलन के बाद भारत इसकी अध्यक्षता इंडोनेशिया से लेगा। भारत का कार्यकाल 1 दिसंबर, 2022 से शुरू होगा। पीएम मोदी ने जी-20 के लोगो का अनावरण करते हुए हाल ही में कहा था, ‘भारत यह अध्यक्षता ऐसे समय में ले रहा है जब दुनिया में संकट है और अराजकता की स्थिति है। दुनिया इस समय सदी में एक बार आने वाली महामारी से जूझ रही है। इसके अलावा, अभी चल रहे संघर्ष और व्यापक आर्थिक अनिश्चितता हैं। कोरोना महामारी और अब रूस-यूक्रेन युद्ध का वैश्विक प्रभाव पड़ा है। इससे खाद्यान्न, उर्वरक, ऊर्जा, कर्ज, आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान जैसे संकट पैदा हो गए हैं।

Latest World News





Source link