PM Kisan Yojana: किसानों का इंतजार हुआ खत्म, सरकार ने बताया किस दिन आएगा किस्त का पैसा – Times Bull


नई दिल्लीः देशभर के करीब 12 करोड़ किसान 2,000 रुपये की अगली यानि 13वीं किस्त आने का इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है। सरकार कभी किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर कर सकती है। अगर आपका नाम भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना से लिंक है तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है, क्योंकि सरकार की ओर से एक ऐसी ही जानकारी साझा की गई है।

माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही योजना की अगली किस्त ट्रांसफर कर सकती है। सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर तो किस्त की राशि भेजने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया की खबरों में बड़ा दावा किया जा रहा है, जिसकी चर्चा तेजी सा की जा रही है। इस बीच सरकार ने ट्वीट कर बड़ी जानकारी साझा कर दी है।

इसे भी पढ़ेंः सरसों तेल के दाम में चमत्कारिक गिरावट, खरीदारी को उमड़ी लोगों की भीड़, जानें 1 लीटर का रेट

BSNL के इन प्लान के आगे Jio-Airtel भी फेल! सस्ते दामों में मिल रही बार-बार रिचार्ज कराने से फुर्सत

  • सरकार ने ट्वीट कर दी बड़ी जानकारी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त आने से पहले सरकार की ओर से एक ट्वीट कर बड़ी जानकारी साझा की गई है। एग्रीकल्चर इंडिया ने ट्वीट के मुताबिक, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11.37 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों ने रजिस्ट्रएशन करवाया हुआ है। योजना के तहत भारत सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

  • जानिए कब मिलेगा इतना पैसा

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022 को जारी की गई थी, जिसके बाद से लोगों को अब अगला इंतजार है। माना जा रहा है कि सरकार अब जल्द ही यानि होली से पहले अगली यानि 13वीं किस्ते के 2,000 रुपये जारी कर सकती है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है।

सरकार ने अभी तारीख को लेकर तो कोई बड़ा ऐलान नहीं किया है, लेकिन तमाम खबरों में होली से पहले का यानि 10 मार्च तक का दावा किया जा रहा है। इस किसात का लाभ करीब 11 करोड़ से ज्यदाा किसानों को मिलना तय माना जा रहा है। ऐसे में कुछ किसान ऐसे भी हैं, जिन्हें अगली किस्त का लाभ नहीं दिया जाना है।

  • इन किसानों को नहीं मिलेगा अगली किस्त का पैसा

मोदी सरकार अगली किस्त का पैसा जब ट्रांसफर करेगी तो कुछ किसान ऐसे भी हैं जो वंचित रह जाएंगे। होली से पहले सरकार अगली किस्त का पैसा देने जा रही है, जिसकी चर्चा तेजी से चल रही है। में सरकार ने कुछ जरूरी काम कराने के निर्देश दे रखे हैं।

आपने यह काम नहीं कराएं तो फिर महंगा साबित हो सकता है। इसके साथ ही सरकार ने बताया है कि जिन भी लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है उन लोगों के खाते में पैसा नहीं दिया जाएगा, जिससे पहले आप अपना सारा काम जल्द ही करा सकते हैं। नहीं किया जाएगा.

  • यूं चेक करें किस्त का पैसा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप पीएम किसान की वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपको अब फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करने की जरूरत होगी।
फिर अब बेनेफिशियरी स्‍टेटस ऑप्शन पर क्लिक करने की जरूरत होगी।
इसके बाद अब आपके पास नया पेज ओपन होगा।
फिर यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालने की जरूरत होगी।
फिर आपको अपने स्‍टेटस की पूरी जानकारी प्राप्त होगी।

 



Source link