प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक़, नरेंद्र घिंटाला को अन्य व्यवस्थाएं भी करनी पड़ीं. इनमें गांव में सुनसान स्थान पर हेलीपैड बनवाने समेत उसकी बैरिकेडिंग, मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस समेत पुलिस की भी तैनातगी करवानी पड़ी. जैसे ही ढोल नगाड़ों के साथ दूल्हा अपने घर से रवाना होकर हेलीपैड पहुंचा तो हर ग्रामीण यह नजारा अपनी आंखों से देखने और कैमरे में कैद करने के लिए मौके पर उमड़ पड़े (फोटो: अशेक शर्मा/न्यूज 18 हिन्दी)