Petrol Diesel Rate: पड़ी महंगाई की मार या आज मिली राहत, जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट्स


Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार 7 दिनों से स्थिर हैं और इसके चलते आम जनता को थोड़ी राहत मिली है. आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे का इजाफा किया गया था. 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के रेट में बढ़ोतरी का सिलसिला चालू हुआ था उसके बाद 15 दिनों के अंदर पेट्रोल-डीजल के रेट 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ गए थे. वहीं दोनों के दाम में 10 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया था. 

जानें देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल- 96.67 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर के रेट पर है. 
चेन्नई- पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.
कोलकाता- पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर के कल के स्तर पर ही बरकरार है. 

आज फिर बढ़े कच्चे तेल के दाम
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज फिर कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं और क्रूड ऊपरी स्तरों पर बना हुआ है. नायमैक्स क्रूड आज 101.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और ब्रेंट क्रूड 104.93 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर कारोबार कर रहा है. नायमैक्स क्रूड में 0.85 डॉलर और ब्रेंट क्रूड में 0.29 डॉलर प्रति बैरल की बढ़त दर्ज की जा रही है. 

घर बैठे चेक करें पेट्रोल-डीजल के रेट्स
आप घर बैठे पेट्रोल-डीजल के रेट्स चेक कर सकते हैं. प्राइस चेक करने के लिए इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर आज के लेटेस्ट प्राइस जान सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Retail Inflation Data: मार्च में छप्परफाड़ बढ़ी महंगाई, खाद्य वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के चलते 18 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची खुदरा महंगाई दर

IIP Data: फरवरी महीने में 1.17 फीसदी के दर से बढ़ा औद्योगिक उत्पादन, जनवरी के मुकाबले मामूली सुधार



Source link